देश भक्तों व शहीदों की कुर्बानियो की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहें है: एसडीएम
यूनुस अलवी
मेवात : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस उपमंडल स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। उपमण्ड़ल अधिकारी जितेन्द्र गर्ग ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर 21 सरकारी एवं निजि स्कूलो के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस समारोह में पीटी, परेड, देशभक्ति, धार्मिक सांस्कृतिक भावनाओ से ओत प्रोत होकर कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी व विभिन्न झांकियो का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रहीश खान के पुत्र सकीम खान, ड़ीएसपी अशोक कुमार, नायब तहसीलदार संतराम तंवर, पूर्व चैयरमैन समसूद्दीन, नपा चेयरपर्सन रुबीना बेगम, पार्षद जुबेर खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन मास्टर पदम चंद जैन ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को भट्ठा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जवाहर लाल मंगला व पूर्व चैयरमैन समसूद्दीन 11-11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में जितेन्द्र गर्ग ने कहा कि हमारा देश 69 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह राष्ट्रीय पर्व है। उन्होंने कहा कि आज हम अनेकों देश भक्तों व वीर शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियो के कारण खुली हवा में सांस ले रहें है। आज हमारा देश एक विकासशील देश है। देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। देशवासियों व देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले महान् शहीदों को हम नमन करते है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमें भी सदैव तत्पर रहना चाहिए। हमे देश के विकास के लिए एकजुट और भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
उपमण्ड़ल अधिकारी जितेन्द्र गर्ग ने कहा कि सरकार की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना पर विशेष रूप से लोगो को जागरूक करते हुए महिलाओं को भी शिक्षा व समाज के विकास में आगे आने के लिए प्रेरित किया।स्कूली छात्र छात्राओ से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ही छात्र जीवन का अमूल्य धन है,जिसे कभी गवांना नहीं चाहिए। छात्र जीवन में यदि शिक्षा जैसी अमूल्य संपति को पाने का समय निकाल दिया जाता है तो बाद में केवल पछतावे के कुछ नहीं मिलता। एक पढ़ा-लिखा समाज ही देश को तरक्की की ओंर ले जाता है। पढक़र लिखकर ही अधिकारी बना जा सकता है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अब्बुल हुसैन, थाना प्रभारी अशोक दहिया, चौकी प्रभारी समसुद्दीन, नपा सचिव सुनील रंगा, कासिम खान फूड़ सप्लाई इंस्पेक्टर, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक उमेश आर्य, जवाहर प्रधान, जेई सफी मोहम्मद, सिराज प्रधान,कमला रानी सुपरवाइजर, उषा रानी सुपरवाईजर, पार्षद इलियास, सम्मी खान, युवा नेता उमेश अग्रवाल, लेखालिपिक अशोक भारद्वाज, मित्रसैन आहूजा, मा. कुलदीप गोयल,राकेश कंसल, संजय सिंगला, सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।