संस्कृति के सारथी करेंगे  ” भारतीय इतिहास की अविस्मरणीय भूल” कार्यक्रम का आयोजन 28 को

Font Size

वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद मुरली मनोहर जोशी होंगे मुख्य अतिथि 

500 छात्र, छात्राएं एक साथ करेंगी “वन्देमातरम “गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति

संस्कृति के सारथी करेंगे  " भारतीय इतिहास की अविस्मरणीय भूल" कार्यक्रम का आयोजन 28 को 2गुरुग्राम : संस्कृति के सारथी की ओर से 28 जनवरी को ” भारतीय इतिहास की अविस्मरणीय भूल” भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी के लिए संस्था के सभी कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. इस ख़ास कार्यक्रम का आयोजन प्रख्यात शिक्षाविद स्व शिक्षा भरद्वाज के स्मृति में किया जा रहा है.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद मुरली मनोहर जोशी, अध्यक्ष संजय जोशी, विशिष्ठ अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा, जद यू के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य के. सी. त्यागी, डा संजय कुमार दुबे व अजय सिहल,उपस्थित रहेंगे.

संस्था के अध्यक्ष राम बहादुर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 500 छात्र, छात्राओं द्वारा वन्देमातरम गीत पर प्रस्तुत किया जाने वाला अद्भुत नृत्य होगा. इसके अलावा सुप्रसिद्ध गीत “बता मेरा यार सुदामा रे” की गायिका विधि देशवाल और उनकी पूरी टीम भी अपनी प्रस्तुति देगी . इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों के करीब 1200 शिक्षक, शिक्षिकाएं, 1000 अभिभावक,700 युवा छात्र, छात्राये, और शहर के गण्यमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

 मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरव सिंह, दीपक वशिष्ठ, पिंकी शर्मा, ब्रजेश सिशोदिया, लता गुप्ता, रजनी तंवर, अरुण चतुर्वेदी, मीनाक्षी ऋषि, देवानंद यादव सहित सभी कार्यकर्ता वयवस्था में सहयोग कर रहे है।  

You cannot copy content of this page