समिति व यूनियन की बैठक
सातवें वेतन आयोग की खामियां दूर करने का मामला
नई दिल्ली : गुरवार यानि 6 अक्टूबर और आगामी 13 अक्टूबर को केंद्र सरकार व कर्मचारी यूनियन की बैठक होगी जिसमें सातवें वेतन आयोग की खामियों पर चर्चा होगी. गुरुवार को होने वाली बैठक में पेंशन के मुद्दे को भी शामिल किया गया है जबकि 13 अक्टूबर की बैठक में केंद्रीय कार्मिक अवं प्रशासनिक विभाग की समिती के साथ अलाउंसेस के मुद्दे पर चर्चा होगी. साथ ही इसी दिन न्यूनतम वेतनमान का मुद्दा भी बैठक में रखा जायेगा.
सरकार वित्तीय बोझ का रोना रो रही है
सूत्र बताते हैं कि इस मामले पर दोनों पक्षों ने अभी तक अपनी अपनी बातें रखीं हैं. संकेत है कि दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े हुए हैं. कई ऐसे मामले है कि जिन पर गतिरोध बरकरार है. कर्मचारी नेताओं ने संकेत दिया है कि सरकार अपनी वित्तीय बोझ की मजबूरी का रोना रो रही है जबकि कर्मचारी नेता कर्मचारियों के हित की बात कर रहे हैं. जाहिर है इस बातचीत में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 43 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और 57 लाख पेंशनधारियों के लिए सातवां वेतन आयोग एक जनवरी 2016 से लागू कर दिया है. अगस्त माह में लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों के खाते में बढ़ा हुआ वेतन भी आ गया. लेकिन कई विसंगतियों को लेकर विरोध पूर्ववत है.
इन पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार ने समिति गठितकी है. इन समितियों से कर्मचारी नेताओं की बातचीत शुरू हो चुकी है. दावा किया गया है कि अलाउंसेस पर अभी तक एक बार जबकि पेंशन के मुद्दे पर दो बार बातचीत हो चुकी है.