सडक हादसे में युवक की मौत, दो महिला सहित आठ घायल, दुर्घटना होते ही बाईक में लगी आग

Font Size
यूनुस अलवी
 
सडक हादसे में युवक की मौत, दो महिला सहित आठ घायल, दुर्घटना होते ही बाईक में लगी आग 2मेवात । नूंह-अलवर रोड पर शनिवार को फिर से एक हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि दो महिलाऐं सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गऐ। हादसा होते ही मोटरसाईकल में आग लग गई। गनीमत तो यह रही की दोनो महिला मोटरसाईकल से दूर जा गिरी नहीं तो वे भी आग की चपेट में आ सकती थी। दो दिन पहले भी इस जगह गांव बांधोली निवासी नसरू की मौत हो गई थी। नसरू के 6 लडकियां है।
   गांव मालब निवासी अनीस ने बताया कि उनके गांव के आलम की पडौस में शनिवार को आपस में झगडा हो गया था। झगडे में घायल दो महिलाओं को 32 वर्षीय जुबेर पुत्र आलम उनको अपनी मोटरसाईकल से नूंह के अस्पताल में लेकर जा रहा है। आरोप है कि झगडा करने वाले आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। जब जुबेर गांव के स्कूल के पास मोड पर पहुंचा तो सामने से सवारियों से भरी तेज रफतार से आ रही पीकप कार ने मोटरसाईकल में जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तबरजस्ती थी कि बाईक पर सवार तीनों दूर जा गिरे। गिरते ही मोटर साईकल में आग लग गई। घायलों की ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान जुबेर की मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने पीकप चालके के खिलाफ लारपरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page