इनेलो सरकार में हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे : दुष्यंत चौटाला

Font Size
गांव बासलम्बी में युवा किसान सभा में इनेलो सांसद ने की घोषणा 
 
गुरुग्राम ,20 जनवरी । इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज हल्का पटौदी के गांव बासलाम्बी में युवा किसान सभा को सम्बोधित किया| 
उन्होंने प्रदेश में किसानों और युवाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश की सरकार को जिम्मेदार ठहराया| सांसद चौटाला ने प्रदेश सरकार पर महिला सुरक्षा मामलों में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए सरकार को आइना दिखाया 
उन्होंने कहा की गंगा जमना व् सरस्वती नदी के संगम त्रिवेणी में गुप्त रूप से बहती है यह वैदिक सच्चाई है| भौगौलिक परिवर्तन आने के कारण सरस्वती नदी इतिहास हो गई| सरस्वती के इतिहास को हम स्वीकार कर सकते है लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा ट्यूबवेल के पानी से नहर चलाना हास्यास्पद है| सरकार किसानों को ट्यूबवेल लगाने नहीं दे रही और खुद एक फैंसी प्रोजेक्ट में ट्यूबवेल चला रही है|
 उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जब इनेलो सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी के बेहतर अवसर देने के लिए हम प्राइवेट कंपनीओं के साथ समझौता करेंगे जिससे 50% रोजगार हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित हो सके| केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पहली कलम से लागू करने के लिए देश के किसानों के साथ वायदा किया| केंद्र की सरकार को आज साढ़े तीन साल से ज्यादा का समय हो चूका है परन्तु किसानों को अपनी फसल का दाम लागत का डेढ़ गुना देना तो दूर की बात किसानों की सही लागत भी ये सरकार अभी तक नहीं दे पाई| हरियाणा में जब इनेलो की सरकार थी किसानों को 24 घंटे बिजली दी जाती थी किसान जब चाहे खेत में पानी दे सकते थे आज की स्थिति बहुत ही दहनीय है गांव में दिन में बिजली कभी भी नहीं आती| पटौदी इलाके के किसानों से बात करते हुए किसानों ने सांसद दुष्यंत चौटाला को बताया कि बिजली रात को चार घंटे आती है उसका कोई समय निश्चित नहीं है 
सांसद चौटाला ने किसानों को आश्वासन दिया की इनेलो की सरकार आने पर ठीक पहले की तरह आपको 24 घंटे बिजली दी जाएगी| बुढ़ापा पेंशन जो चौधरी देवी लाल जी ने शुरू की थी आज की सरकार ने हरियाणा के गांव में बहुत अधिक मात्रा में कटौती कर दी है वो दोबारा से बहाल करके 2500 रुपए सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाई जाएगी| शिक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इनेलो की सरकार आने पर पढाई मुफ्त, दवाई मुफ्त व् सिंचाई मुफ्त की जाएगी| 
कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए सांसद चौटाला जी ने कहा आज हरियाणा की सरकार बहन बेटी की इज्जत बचाने में नाकाम है आए दिन रेप और गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही है जिससे हरियाणा बदनाम हो रहा है हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुम्भकर्णी नींद सोए हुए है|
 
बासलाम्बी के बुजुर्गो ने सांसद दुष्यंत चौटाला को सम्मान की पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया तथा सांसद चौटाला ने वायदा किया की मैं हमेशा इस पगड़ी का सम्मान करूंगा| सभी युवाओं दवारा सांसद को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया यह कार्यक्रम अनिल राव के द्वारा आयोजित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, पूर्व विधायक गंगा राम जी, जिलाध्यक्ष किशोर यादव, प्रधान महासचिव रमेश दहिया, हरियाणा युवा के प्रभारी प्रदीप गिल, हल्का अध्यक्ष पटौदी महेश चौहान, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ऋषिराज राणा, हल्का अध्यक्ष सोहना शैलेश खटाना, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, राव मानसिंह, राजेंद्र धनखड़, युवा जिला अध्यक्ष मनोज बंधवाडी, संत ज्योत्रिवाल, हल्का पटौदी के प्रवक्ता सुनील दत्त शर्मा, सुखबीर तंवर आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे|

You cannot copy content of this page