Font Size
निकाली साइकिल यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर हुए यात्रा में शामिल
हजारों कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर सवार होकर किया प्रदर्शन
गुडग़ांव, 17 जनवरी : प्रदेश की बिगड़ती कानूून व्यवस्था व हर वर्ग की बदहाली को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। बुधवार को गुडग़ांव शहर में अपने सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ साईकिल यात्रा करके प्रदेश में बढ़ती महिला अपराधिक घटनाओं को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
रेलवे स्टेशन पर एकजुट हुए कांग्रेसी
बुधवार को खट्टर सरकार पर हमला बोलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल लेकर रेलवे स्टेशन पर एकजुट हुए। यहां प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के पहुंचने के बाद रैली में उनके साथ कांग्रेस नेता गजे सिंह कबलाना अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए।
सभी चौक-चौराहों पर हुई नारेबाजी
रेलवे स्टेशन से साइकिल यात्रा जैसे ही आगे बढ़ी सभसी चौक-चौराहों पर पहले से इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल होकर यात्रा को व्यापक रूप दे दिया। साइकिल यात्रा नघु सचिवालय पहुंचते-पहुंचते एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई।
मंथन शिविर तक पहुंची यात्रा
तीन दिवसीय मंथन शिविर के आखिरी दिन सुबह रेलवे स्टेशन से शुरु कर शिविर स्थल सैक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब तक डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में साईकिल यात्रा कर हरियाणा सरकार के विरुद्व रोष प्रदर्शन किया। यात्रा के बाद आज मंथन शिविर में दिल्ली विश्वविधालय के प्रोफैसर डा. देवराज मुखर्जी व डा. रंजीत कुमार मिश्रा, गजे सिंह कबलाना ने देश व प्रदेश में भगवाकरण व नफरत की राजनीति पर कडे प्रहार करते हुए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को आहवान किया कि आज देश कडे दौर से गुजर रहा है इसलिए नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ मजबूती से लडना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ खुलकर चर्चा की और देश व प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति व संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं से खुलकर सुझाव लिए। शिविर के समापन पर उत्तर प्रदेश के बहराईच क्षेत्र से पूर्व लोकसभा सदस्य कमल किशोर कमांडो ने शिविर में पहुचे सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।