Font Size
गुरुग्राम 17 जनवरी : आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं रही है जिसके परिणाम स्वरुप अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और प्रदेश में आपराधिक घटनाऐं पूरे जोरों पर हैं। आप पार्टी का कहना है कि हरियाणा में आज महिलाऐं खासकर बच्चियाँ ही सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें ही सबसे ज्यादा अपराधियों की हैवानियत का शिकार होना पड़ रहा है। महिलाओं खासकर बच्चियों को सुरक्षा देने में हरियाणा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है। यह सरकार पूरी तरह से फेल है।
आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम जिले के अध्यक्ष सूर्य देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पिछले तीन दिनों में हरियाणा में दुराचार के साथ – साथ हैवानियत की कैई घटनाऐं सामने आ चुकी हैं। पिजौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये सब मामले काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिंजौर की नाबालिग बच्ची के साथ उसके ही एक पडौसी ने हैवानित का नंगा नाच किया है यह एक दुखदायी ही नहीं बल्कि चिंताजनक घटना है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों के दिमागों में से पुलिस का भय बिल्कुल समाप्त हो चुका है। पानीपत में 11 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने पर उसके द्वारा जब विरोध किया गया तो उसकी हत्या कर दी गई और फिर उसके शव के साथ ही दुराचार किया व बाद में दरिंदों ने बच्ची के शव को बाल्मिकी मंदिर के पीछे झाडियों में फेंक दिया।
जिला गुरूग्राम के प्रधान सूर्यदेव नखरौला ने कहा कि एक ओर हरियाणा सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात कर रही है तो दूसरी ओर बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से असफल रही है। जब प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा की ही कोई गारंटी नहीं है तो फिर ऐसे में बेटीयों को पढ़ाऐगा कौन?
उन्होंने आगे एक और घटना का हवाला देते हुए कहा कि जिला जींद में बूढ़ा खेड़ा गाँव नहर के पास युवती का शव गंभीर हालत में पाया गया। पीजीआई द्वारा की गई जांच के बाद यह बात सामने आई थी कि उस महिला के साथ भी दुराचार के बाद दिल्ली की निर्भया जैसा ही व्यवाहार किया गया। उसका पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के अनुसार उसके पेट के अंदर के कई अंग फटे हुए मिले क्योंकि उसके गुप्तांगों में कोई नुकीली चीज डाली गई थी और फिर पानी में डालकर उसकी हत्या की गई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार फरीदाबाद में चलती गाड़ी में 2 घंटे तक महिला के साथ सामूहिक दुराचार होता रहा और पुलिस को तुरंत सूचना मिलने के बाद भी लडक़ी की इज्जत बचाने में पुलिस नाकाम रही। ऐसे में प्रदेश में परेशान बच्चियाँ किस पर भरोसा करें और किसका ऐतबार करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पुलिस तंत्र को काम करने की आदत नहीं रह गई है क्योंकि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है।
हाल ही में कई जिलो में मासूमों के साथ रेप व रेप के बाद हत्या से पूरे हरियाणा में घबराहट व डर का माहौल बना हुआ है। बेटियां घर से निकलने से डर रही है। आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के जिला प्रधान सूर्य देव नखरौला ने सरकार से मांग की है कि सरकार जनता की सेवा में पुलिस संसधान बढ़ाऐं जाये, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये व बढाये जायें। अपराधीयों रेपिस्टों को छह महीने के अन्दर अन्दर सख्त से सख्त सजा मिले व पीड़ितों के परिवारों को सरकार तुरन्त आर्थिक सहायता प्रदान करें।