Font Size
सुनी लोगों की शिकायतें
यूनुस अलवी
मेवात : युवा कांग्रेस चौपाल पंचायत हरियाणा कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राव अक्षत सिंह मंगलवार को पुन्हाना विधान सभा में पहुंचे। इस मौके पर उन्होने हल्का पुन्हाना गांव खवाजली कलां, शिकरावा, जहटाना, रसूलपुर, गुलालता, सिरौली, सिंगलहेडी, जमालगढ़, लुलिहंगा कला, गंगवानी, पिनंगवा, भादस सहित एक दर्जन गावों में नुक्क्ड सभा आयोजित कर कांग्रेस पार्टी की नितियों के बारे में लोगों को बताया।
अक्षत सिंह ने कहा मेवात की तीन मुख्य मांगें हैं जनता ने कांग्रेस को मोका दिया तो उन्हें पूरा किया जाऐगा। उन्होने कहा मेवात को रेल, यूनिवर्सिटी और मेवात कैनाल की मांगों को पूरा किया जाऐगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी वादा पूरा करती है जुमले बाजी नहीं करती। उन्होंने कहा हमारा मेवात से पुराना रिश्ता है। ये कोई चुनावी जनसभा नही है बल्कि जनसंपर्क अभियान है। हम गांव गांव जायेंगे और चोपालों पर लोगो की समस्याओं को सुनेगे और उनका निवारण करेंगे।
इस मोके पर मकसूद शिकरावा, अलताफ डीके, शाहिद पतेरिया, डॉ0 बुरहान हुसैन सलंबा, आबिद दानिबास सहित युवा टीम मौजूद थी।