Font Size
रांची : चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में शुक्रवार के दिन दोषी करार लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सजा सुनाई जाने वाली थी लेकिन उसे शनिवार तक के लिए टाल स्थगित क्र दिया गया है। मिडिया की खबर के अनुसार अब शनिवार को दोपहर दो बजे लालू यादव को सजा सुनाई जायेगी। मामले के अन्य दोषियों को भी शनिवार को ही सजा सुनाई जाएगी।
सजा पर बहस समाप्त हो चुकी है. खबर है कि शुक्रवार को लालू यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गयी । लालू की सजा पर बहस केवल पांच मिनट में ही पूरी हो गई। लालू के वकीलों का तर्क है कि जिन धाराओं में लालू को दोषी बनाया गया है उसमें एक साल की सजा का भी प्रावधान है। वकीलों ने अदालत के सामने लालू के स्वास्थ्य की दल्लील दी और उन्हें सजा में रियायत देने की अपील की ।