पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को फंसाने में नीतीश कुमार का हाथ है। लालूजी को साजिश के तहत फंसाया गया है।
ईटीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी हमेशा के लिए जेल नहीं गए हैं। पार्टी के लोगों को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जिसे वोट देकर चुना वो आज जेल में हैं और जिसे जनता से नकार दिया है वो लोग सत्ता में बैठे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से हाथ मिलाकर हमलोगों ने गलती की। गलती किसी से भी हो सकती है। लालू प्रसाद ने गिला शिकवा भूलाकर नया बिहार बनाने के लिए कुर्बानी दी। सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राजद ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया। जनता सब कुछ देख और समझ रही है।
उन्होंने कहा कि राजद के किसी नेता ने पार्टी के नेतृत्व को लेकर कोई बयान नहीं दिया। इसके बावजूद इस बात को हवा दी जा रही है। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक हैं और पार्टी को मिलकर आगे बढा़एंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जगतानंद सिंह ने खुद प्रस्ताव रखा था। विरोधी पार्टियों के लोग इस मुद्दे को उठाकर राजनीति कर रहे हैं।
प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि लालू जी जेल में बंद हैं लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पार्टियों के लोगों को उनका डर सता रहा है। बिहार में डबल इंजन लग गया है तो सत्ता में बैठे लोग बिहार का विकास करें। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिदिन लोगों की हत्याएं की खबरें आ रही है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद एक विचारधारा है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और नेता लालू प्रसाद बनकर पार्टी को आगे बढाएगा।
इससे पहले मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में रघुवंश प्रसाद, अब्दुल बारी सिद्दकी और रामचंद्र पूर्व समेत तमाम सीनियर नेता शामिल हुए। 6 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है।
*♀न्यू टाईगर खबर हलचल♀*