लोक निर्माण विश्राम गृह का राव नरबीर सिंह ने जायजा लिया

Font Size

उदघाटन की तैयारियों की समीक्षा की 

मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को इस नवनिर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे

 
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। गुरुग्राम में बनाए गए स्वर्ण जयंती राजकीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के मंगलवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों का आज स्वयं लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने जायजा लिया । लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि विश्राम गृह में बिजली की ज्यादात्तर आपूर्ति सौर ऊर्जा से होगी जिसके लिए पार्किंग एरिया तथा छत पर सोलर पैनल लगाएं गए हैं जिनसे लगभग 220 किलोवाट बिजली पैदा होगी। 
 
इस नव निर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन मंगलवार 26 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सांय 4 बजे करेंगे। उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि यह विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग का प्रदेश में सबसे बड़ा विश्राम गृह बन गया है। इसमें लगभग 100 कमरे हैं और इस पर लगभग 40.79 करोड रूपए की लागत आई है। 
 
राव नरबीर सिंह ने पूरे विश्राम गृह का निरीक्षण किया और कहा कि यह विश्राम गृह बहुत ही कम लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसके बेसमेंट एरिया में लगभग 200 गाडिय़ों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह विश्राम गृह पांच मंजिला है जिसमें 8 वीआईपी स्यूट(एक ग्राऊंड फ्लोर तथा 7 प्रथम तल पर), एक गर्वरनर स्यूट, एक मुख्यमंत्री स्यूट तथा 62 ऑफिसर्स रूम है। इसके अलावा, लिविंग रूम, कान्फ्रेंं स रूम, डाइनिंग तथा फाइन डाइनिंग रूम भी हैं। यह विश्राम गृह 4.7 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। इसमें ड्राइवर तथा अन्य स्टॉफ के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है जिसे मिलाकर इसमे लगभग 100 कमरे है। इस विश्राम गृह में सोहना रोड़ तथा सिविल लाईंस रोड़ दोनो तरफ से प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। 
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को इस नवनिर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष में गुरुग्राम को सरकार की तरफ से यह नायाब तोहफा दिया गया है और यह इतना सुंदर बना है कि ऐसा विश्राम गृह प्रदेश की राजधानी चण्डीगढ़ में भी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस विश्राम गृह का नींव पत्थर भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा ही रखा गया था और मंगलवार को वे ही इसका उद्घाटन करेंगे। इससे पता चलता है कि मनोहर सरकार केवल नींव पत्थर रखने में नहीं बल्कि  परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाकर पूरा भी करती है। 
 
अवलोकन के समय लोक निर्माण मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, पार्षद कुलदीप यादव, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र मित्तल, कार्यकारी अभियंता आर के मित्तल, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतपाल यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page