पीएम ने किया मजेंटा मेट्रो का उद्घाटन

Font Size

पीएम ने किया मजेंटा मेट्रो का उद्घाटन 2नोएडा  : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी तक चलने वाली नई मेट्रो लाइन मजेंटा मेट्रो का उद्घाटन किया|इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तर प्रदेश के गर्वनर राम नाइक,  नोएडा के लोक सभा सांसद व केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा समेत कई अधिकारी और राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे |

उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।

पीएम ने सभी विशिष्ठ अतिथियों के साथ इस मेट्रो का उपयोग किया और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इस मेट्रो लाइन में कुल 9 स्टेशन हैं|पीएम ने किया मजेंटा मेट्रो का उद्घाटन 3

पीएम मोदी की ओर से नोएडावासी को मिले इस क्रिसमस गिफ्ट से अब साउथ दिल्ली आना आसान होगा जबकि फरीदाबाद के लिए राजिव चौक या दिल्ली सचिवालय नहीं जाना पड़ेगा. मजेंटा लाइन में बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच अभी लगने वाले 52 मिनट के समय में कमी आएगी, वहीं बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वायलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे 19 मिनट की कमी होगी।

 नोएडा के एमटी गाउंड में मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने इस दौरान कहा कि 15 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी मेट्रो के पहले यात्री बने थे। मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने मेरा लालन पालन किया। यूपी के लोगों की वजह से भारत में स्थिर सरकार बनाई।

मोदी ने कहा कि 2019 तक हर गांव की हर सड़क को पक्की सड़क से जोड़ देंगे। हम वाजपेयी जी के सपने को पूरा करने का काम करे रहे हैं। 50 से अधिक शहरों में मेट्रो का नेटवर्क पर काम जोरों से चल रहा है। मोदी ने कहा कि जब सरकार बनी तो कानूनों का जाल फैला हुआ था।लेकिन हमारी सरकार बनते ही कानूनों का जाल जो गुड गर्वेनेंस में रूकावट बनी हुई थी उसको खत्म करने का काम किया जा रहा है।सरकार ने अब तक 1200 कानूनों को खत्म कर दिया।

मोदी ने कहा कि यहां का मिथक था कि यूपी का मुख्यमंत्री नोएडा नहीं आ सकता है नहीं तो कुर्सी चली जाएगी।लेकिन वैज्ञानिक युग में ऐसी बातें शोभा नहीं देती।योगी जी ने इस अंधविश्वास को तोड़ा और मैं उनको बधाई देता हूं।मैंने भी गुजरात में अंधविश्वास तोड़ने का काम किया।

 

 

You cannot copy content of this page