गुरुग्राम के लघु सचिवालय में सुशासन दिवस 25 दिसंबर को

Font Size
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। सुशासन दिवस 25 दिसंबर को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों की सुविधा के लिए आईटी आधारित सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा। 
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी चार विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा जिनमें सरल सर्विसिज, फोरेस्ट सर्विसिज, वीडियो कान्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन ऑफ एनआईसी तथा डीएम डैशबोर्ड शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रात: 10:30 बजे लघु सचिवालय में आयोजित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page