182 सीटों के रूझानों में 102 पर बीजेपी और कांग्रेस 74 सीटों पर आगे
नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर जाती दिख रही है . साथ हो वहीं हिमाचल में भी भाजपा रुझानों में कांग्रेस से काफी आगे है. इस रुझानों ने भाजपा की बांछें खिला दी हैं जबकि कांग्रेस को मायूस कर दिया है. कांग्रेस के लिए संतोष की बात यह है कि पार्टी को गुजरात में 2012 की अपेक्षा कुछ अधिक सीटें मिलती दिख रहीं हैं. हालाँकि सभी न्यूज चेनल दोनों ही दलों केलिए अलग लाग बढ़त की बात कर रहे हैं लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से अब तक यानि 1 बज कर 22 मिनट तक के अपने अपडेट में
कुल गुजरात के कुल 182 सीटों के रूझानों में 102 पर बीजेपी और कांग्रेस 74 सीटों पर, एन सी पी 1, बी टी पी 2, और अन्य 3 सीटों पर आगे बताये गए हैं. केवल 17 सीटों का परिणाम घोषित क्र दिया गया है.
लाइव अपडेट :
- अब तक कुल गुजरात के कुल 182 सीटों के रूझानों में 102 पर बीजेपी और 76 सीटों पर कांग्रेस और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है।
-वहीं अब तक हिमाचल में 68 सीटों के रूझानों में बीजेपी 42 और कांग्रेस 22 सीटों पर वहीं 04 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए है।
– पीएम मोदी 2 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे।
-राहुल गांधी भी 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
-मणिनगर से बीजेपी के सुरेश पटेल जीते।
-भावनगर से जीतू बधानी जीते।
-वडगाम से जिग्नेश मेवाणी की जीत।
#मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल जीते।
– बीजेपी की जीत के बावजूद हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल हारे।
– कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढ़वालिया पोरबंदर सीट से चुनाव हार गए हैं।
– कांग्रेस नेता बोले शहरी क्षेत्रों में कमजोर थी कांग्रेस।
– 25 हजार वोटों से राजकोट वेस्ट से गुजरात सीएम विजय रूपाणी जीते।
-अहमदाबाद की 2 सीटों के नतीजे आए, एक बीजेपी और एक कांग्रेस प्रत्याशी की जीत।
– पीएम मोदी ने संसद जाते समय खुश होते हुए विक्टी साइन दिखाया।
– सोनिया ने राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर की मुलाकात।