पंजाब में तीन नगर निगमों के चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया

Font Size

भाजपा सहित सभी दलों का सूपडा साफ़ 

चंडीगढ़ : पंजाब में रविवार को हुए तीन नगर निगमों के चुनाव में कांग्रेस विजय हासिल की और आप व अकाली दल-भाजपा की बुरी तरह हार हुयी है।

पंजाब के लोगों ने फिर कांग्रेस पर अपनी मोहर लगा दी है। खबर है कि तीनों शहरों में मेयरों का चयन अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह करेंगे। बताया जाता है कि 2002 से 2007 के दौरान भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मेयर का चयन किया था। कहा जा रहा है कि पटियाला में महारानी परनीत कौर की सहमति से मेयर बनेगा।

आज औए चुनाव परिणाम के अनुसार जालन्धर के कुल 80 वार्डों में कांग्रेस ने 66, शिअद-भाजपा गठबंधन ने 12 (भाजपा के 8 व अकाली दल के 4) तथा 2 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है । अमृतसर के कुल 85 वार्डों में कांग्रेस ने 71 पर बाजी मारी है जबकि अकाली-भाजपा गठबंधन ने 11 (अकाली दल के 6 व भाजपा के 5) तथा 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है. दूसरी तरफ पटियाला के कुल 60 वार्डों में घोषित सर्वाधिक 53 वार्डों में कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. यहाँ कांग्रेस की लहर ने भाजपा सहित सभी का सफाया कर दिया.    

You cannot copy content of this page