नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसल कर दिया है। सरकार ने डॉक्टरों की लापरवाही बरतने के मामले में यह सख्त एक्शन लिया है।
दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंन्द्र जैन ने यहाँ आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दिल्ली सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी।जैन ने स्पष्ट किया कि उक्त अस्पताल को लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मैक्स अस्पताल ने कुछ दिन पूर्व एक जीवित नवजात बच्चे को मृत घोषित कर अस्पताल से बाहर कर दिया था. उसे कपड़े में लपेटकर थैले में कर परिजनों को सौंप दिया था। वहां से निकलने के बाद परिजनों को बच्चे की हरकत महसूस हुई और बच्चे को लेकर परिजन दूसरे अस्पताल पहुंचे जहाँ उसे जीवित बताया गया । 7वें दिन उस बच्चे की मौत हो गई ।
इस मामले को लेकर बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया था । दिल्ली सरकार ने मामले की जांच करवाई और मैक्स अस्पताल को दोषी पाया गया और अब सरकार ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया है.