मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच शब्द यूज करने पर माफ़ी मांगी

Font Size

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी को नीच आदमी कहने के अपने विवादित बयान पर सफाई दी है और इस बयांन के लिए माफी मांगी है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में अय्यर ने  स्वीकार किया कि उन्होंने नीच शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि ” मैं हिंदी भाषी नहीं, अंग्रेजी बोलता हूं। मैंने लो पर्सन के लिए अपने मन में अनुवाद कर नीच इंसान बोला।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ” नीच शब्द का यदि कोई और अर्थ बनता है तो मैं क्षमा चाहता हूं। इस टिप्पणी के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। शायद नीच शब्द को मैं समझ नहीं पाया। मैंने लो पर्सन के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया, लो बॉर्न नहीं कहा। जो मायने मोदी जी निकाल रहे हैं, उससे मेरा कोई मतलब नहीं। मैंने तो एक बार अटल बिहारी वाजपेयी को भी नालायक पीएम बताया था।”

कांग्रेस नेता अय्यर ने कहा कि ” मुझसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी बाबा अंबेडकर के बारे में कुछ नहीं जानते क्योंकि वह बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जा रहे हैं। ” उन्होंने सवाल किया कि जिस तरह का भवन बनाया गया उस पर इस तरह की राजनीति करना क्या सही है ? उन्होंने दावा किया कि जब  देश का संविधान बन रहा था तो डॉक्टर अंबेडकर को यह जिम्मेदारी देने वाले खुद पंडित नेहरु थे। मणिशंकर अय्यर ने बल देते हुए कहा कि 1942 से लेकर अब तक डॉक्टर अंबेडकर साहब का सबसे ज्यादा विरोध मोदी जी की पार्टी ने किया था।  

 

यह खबर भी पढ़ें : पीएम मोदी को नीच आदमी कहने पर मणिशंकर अय्यर की सदस्यता कांग्रेस पार्टी ने निलंबित की

: https://thepublicworld.com/archives/25242 

 

 

यह खबर भी पढ़ें : मोदी ने कहा : मणिशंकर अय्यर जी हम नीच हैं लेकिन हमने सारे अच्छे काम किये हैं 

मोदी ने कहा : मणिशंकर अय्यर जी हम नीच हैं लेकिन हमने सारे अच्छे काम किये हैं 

You cannot copy content of this page