नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात के सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने को लेकर सवाल किया। राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक प्रधानमंत्री मोदी से हर रोज एक सवाल पूछने के अपने वादे के तहत कहा कि 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से चौथा सवाल।
राहुल ने आज नरेन्द्र मोदी पर शिक्षा जैसे नेक पेशे को गुजरात के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में व्यवसाय के रूप में बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि महंगी फीस छात्रों पर बोझ बन रही है। न्यू इंडिया का सपना कैसे साकार होगा?’
उन्होंने पूछा कि जब बात शिक्षा में निवेश की आती है तो गुजरात 26वें स्थान पर क्यों है ? हमारे युवाओं ने क्या गलती की है?’