Font Size
गुडगाँव : सेक्टर 5 हुडा ग्राउंड में अंडर 19 फुटबाल मैच का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन भगत कटारिया समाज सेवी गुडगाँव गांव ने टॉस उछाल कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फुटबाल का खेल हमारे जीवन में बहुत आगे बढ़ने की संभावना रखता है. फुटबाल खेलने से ध्यान एक जगह लगता है जिससे हमें पढाई लिखाई में भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
दिनेश वशिष्ट प्रधान सेक्टर 3 ,5 और 6 ने भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमो का स्वागत किया और बधाई दी। शनिवार को कुल 4 फुटबाल मैच हुये और रविवार को 5 मैच और होंगे. रविवार को ही विजेता टीमो को समानित किया जायेगा।