डीसी व एमसीजी आयुक्त ने किया रेन बसेरा का निरिक्षण

Font Size

गुरुग्राम में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए मॉडर्न रेन बसेरा

गुरूग्राम  02 दिसम्बर। नगर-निगम द्वारा फुटपाथ पर सोने वाले लोगो के लिए शहर के विभिन्न स्थानो पर रखवाए गए मॉडर्न रेन बसेरा में दी जा रही सुविधाओ का निरिक्षण करने के लिए नगर-निगम आयुक्त वी उमां शंकर एंव जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह अधिकारियों की टीम के साथ निकले और राजीव चौक, ईफको चौक, भीम नगर, रेलवे स्टेशन सहित रेडक्रास में स्थापित किए गए रैन बसेरा को देखा। सर्दी से पीडित फुटपाथ पर सोने वाले लोगो की सहायतार्थ स्थापित किए गए इन रैन बसेरो में फस्र्ट एड किट के साथ-साथ सभी पर सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए है। किसी भी जरूरत मन्द को ठण्ड से तकलीफ न हो इसके लिए गर्म रजाई की व्यवस्था की गई है। नगर-निगम आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग रात के समय फुटपाथ पर सोते है उनका पूरा ख्याल रखा जाए। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी रैन बसेरा में स्वास्थ्य कैम्प भी लगाए जाए।

नगर-निगम आयुक्त ने रैन बसेरा, सुलभ शौचालय की प्रशंसा की और कहा कि इस रैन बसेरा के पैट्रन पर सभी रैन बसेरा हो। इस अवसर पर रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि रैडक्रास भवन मे यदि अधिक लोग ठहरने के लिए आते है तो उनके लिए ट्रैनिंग हॉल में भी व्यवस्था कर दी जाएगी। इस अवसर पर सी0 पी0 ओ0 महेन्द्र, रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर एंव इंजिनियर विंग के अधिकारी भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page