देश में सबसे पहले हरियाणा की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त : राव नरबीर  

Font Size
गुरुग्राम जिला में एक एजेंसी को दिया जाएगा सड़कों के गड्ढे भरने का काम, जनवरी में होगा टेंडर
पेड़ों के बचाव के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड नहीं छपवाने का आह्वान  
लोक निर्माण मंत्री ने कहा , मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर नहीं लगेगा कोई क्षेत्रवाद, जातिवाद या भाई-भतीजावाद का आरोप
भाजपा सरकार समान रूप से पूरे प्रदेश में करवा रही  है विकास 
 
देश में सबसे पहले हरियाणा की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त : राव नरबीर   2 गुरुग्राम, 2 दिसंबर : हरियाणा के लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि देश में सबसे पहले हरियाणा प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी I  उन्होंने कहा कि हालांकि सड़कों का निर्माण व मरम्मत 5 विभागों नामत  हुडा,  एचएसआईआईडीसी, नगर निगम, मार्केटिंग बोर्ड तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है लेकिन गुरुग्राम जिला में एक ही एजेंसी को सड़कों के गड्ढे भरने का काम दिया जाएगाI  इसके लिए जनवरी में टेंडर  कर दिए जाएंगे I 
 
 राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित रेल विहार-4  में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे I उन्होंने यहां पर रेल विहार के अलावा एयरपोर्ट अपार्टमेंट,कुंज विहार अपार्टमेंट, मिलेनियम अपार्टमेंट सहित सेक्टर 47 वासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही नगर निगम तथा हुडा विभाग के अधिकारियों से उन समस्याओं के बारे में जवाब तलब किया I अधिकारियों ने मंत्री की उपस्थिति में ज्यादातर समस्याओं का समाधान किया और कुछ का समाधान जल्द करने का आश्वासन भी दिया I  लोक निर्माण मंत्री ने आज  सेक्टर 47 के रेल विहार, गांव टीकली तथा जेएमडी गार्डन अपार्टमेंट्स में जाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए I  रेल विहार सहित अपार्टमेंट वासियों ने मंत्री का आभार जताया और कहा कि उनके आने से चुटकी में सेक्टर वासियों की समस्याएं हल हुई है I रेल विहारवासी सुदेश शर्मा ने तो यहां तक कहा कि पहली बार कोई कैबिनेट मंत्री उनकी सोसाइटी में आए हैं I  
 
राव नरबीर की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने विश्वास दिलाया कि रेल विहार के सामने से गुजरने वाली सर्विस रोड को बनवाने का टेंडर तत्काल आमंत्रित करके सड़क बनवा दी जाएगी I  इसी प्रकार हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया ने कहा कि सोहना रोड पर अतिक्रमण हटाने का कार्य हर शनिवार व रविवार को किया जा रहा है और सैक्टर 47 में स्कूल के लिए छोड़ी गयी सरकारी जगह की सफाई जल्द करवा दी जाएगी I  नगर निगम के आरके मोंगिया ने विश्वास दिलाया कि रेल विहार में अगले एक  महीने में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगा दिया जाएगा जिसका प्रयोग केवल आपात स्थिति में ही किया जाएगा I  
रेल विहार के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने बताया कि रेल विहार पर नगर निगम द्वारा 16 लाख  रूपये का भार डाला गया था और राव नरबीर सिंह ने मंत्री बनते ही पहला काम यही किया कि उनके 12 लाख  रुपए माफ करवाए I  इस पर सभी उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया I  कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप यादव ने  कहा कि लोक निर्माण मंत्री हर आरडब्ल्यूए को अपने क्षेत्र में विकास करवाने के लिए फंड जारी कर रहे हैं जो कि पहले कभी नहीं हुआ I  जेएमडी गार्डन में  लोक निर्माण मंत्री की उपस्थिति में डीटीपी श्री भाट ने  विश्वास दिलाया कि अगले 15 दिन में नॉन मैनडेटरी सर्विसेस बिल्डर से आरडब्ल्यूए को हस्तांतरित करवा दी जाएंगी I 
 
अपने संबोधन में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने जहां एक ओर  वर्तमान भाजपा सरकार की पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई और भविष्य में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं का उल्लेख किया, वही आम जनता से आह्वान किया कि वे सफाई पर स्वयं ध्यान दें तथा पेड़ों के बचाव के लिए बर्थडे या शादी विवाह समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड ना छपवाएं I  इसके बदले में अपना निमंत्रण मोबाइल पर व्हाट्सप्प, एसएमएस या फिर कॉल करके निमंत्रण दें I उन्होंने कहा कि जब हम अपने दुख की घड़ी में मोबाइल पर मैसेज भेजकर दुखद घटना की सूचना दे सकते हैं तो खुशी के संदेश को भी मोबाइल पर भेज सकते हैं I इससे बहुत सारे पेड़ों का बचाव होगा I राव नरबीर सिंह ने  बताया कि  स्वयं अपनी बेटी की शादी में उन्होंने निमंत्रण कार्ड  नहीं छपवाकर पहल की थी तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया है I राव नरबीर सिंह ने यह भी बताया अगले 2 वर्ष में गुरुग्राम में दस हज़ार  करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे I  
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह कार्यकाल गुरुग्राम वासियों के लिए वास्तव में स्वर्णिम युग के रूप में याद किया जाएगा I  उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में इतने सारे विकास के कार्य इसलिए नहीं हो रहे कि वे  सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री तो वे पहले भी रहे हैं लेकिन इस बार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास के कार्य करवा रहे हैं I उन्हें अभी तक  6 मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला और श्री मनोहर लाल प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री हैं , पहले वाले मुख्यमंत्रियों पर क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार या कोई ना कोई आरोप लगे लेकिन वे यह भी दावे के साथ कह सकते हैं कि श्री मनोहर लाल पर इस प्रकार का कोई भी आरोप नहीं लगेगा I 
 
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक मेट्रो की कनेक्टिविटी करना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है और उन्हें उम्मीद है कि इसका कार्य अगले वर्ष 2018 में शुरू हो जाएगा I  साथ ही उन्होंने बताया कि गांव टिकरी के पास से बादशाह पुर गांव के दूसरी पार  तक बनने वाले एलिवेटेड हाईवे, जिस की आधारशिला केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा रखी गई है, उसके निर्माण के लिए अगले महीने टेंडर होंगे और मार्च तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा I उन्होंने कहा यह एलिवेटेड हाईवे निर्माण शुरू होने के बाद 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा I 
 गांव टीकली में लोक निर्माण मंत्री जब पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ I  ग्रामीणों ने पगड़ी पहना कर तथा फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया I  यहां पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार में एक मंत्री के तौर पर राव नरबीर सिंह जो काम करवा सकता है, वह इस गांव में जरूर करवाए जाएंगे I  साथ ही उन्होंने गांव में सामुदायिक केंद्र बनवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए गांव को फाजिलपुर ढाणी के बूस्टर  से जोड़ा जाएगा I गांव टिकरी मे राव नरबीर सिंह ने लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम अपने घर के आस-पास स्वयं सफाई का ध्यान रखें, अकेले सरकार नहीं कर सकती, चाहे कितने ही सफाई कर्मचारी लगा लें  I उन्होंने गांव नाहरपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर लगभग 50 हजार की आबादी है ,उसके बावजूद वह गांव पॉलीथिन फ्री हो गया है I यह केवल पंचायत के फैसले से संभव हुआ है I उन्होंने लोगों से कहा कि हम अपनी मानसिकता में बदलाव लाएं और सभी अपने अपने तरीके से साफ सफाई में योगदान दें I साथ ही लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में आप लोग तुलना कर लेना पिछले 20 वर्षों की अपेक्षा भाजपा शासनकाल के दौरान करवाए गए कार्यों का पलड़ा भारी नजर आएगा I 
 
इस अवसर पर नव निर्वाचित निगम पार्षद कुलदीप यादव व राकेश यादव, पूर्व पार्षद राजेंदर यादव, हुडा के सम्पदा अधिकारी विवेक कालिया, टीकरी के आर डब्लूए के प्रधान मुकेश यादव, सुदेश शर्मा , रामबीर बेनीवाल, तुलसी राम हैडमास्टर, रेल विहार आर डब्लू ए के अध्यक्ष एस के अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी सचिन कुमार, अमनीत त्यागी, सेक्टर 47 के प्रधान सुनील यादव , एयरपोर्ट अपार्टमेंट के सौरव अत्रि, कुंज विहार अपार्टमेंट्स के सरदार कुलबीर सिंह , मिलेनियम अपार्टमेंट्स के वीरेंदर सरोहा, जे एम डी गार्डन के आशीष जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे I 

You cannot copy content of this page