Font Size
: होडल-नगीना रोड स्थित राजस्थानी मेडीकल स्टोर पर की गई छापेमारी
: छापेमारी में नहीं मिली नशीली दवाईंया
पुन्हाना : सीएम विंडों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम को ड्रग कंट्रोलर टीम द्वारा पुन्हाना में छापेमारी की गई। छापेमारी में होडल-नगीना रोड स्थित राजस्थानी मेडीकल स्टोर की जांच की गई। जांच के दौरान दुकान में किसी प्रकार की कोई नशीली दवाई बरामद नहीं हो पाई। वहीं डीआई दिनेश कुमार द्वारा 6 प्रकार की दवाईयों के सैंपल लिए गए। जिन्हें विभाग द्वारा जांच के आगे लैब भेजा जाएगा।
जिला ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार ने बताया कि बिसरू निवासी तौसिफ खान ने सीएम विंडों में शिकायत देकर बताया था कि राजस्थानी मेडीकल स्टोर संचालक मदन मोहन दुकान पर नशीली व प्रतिबंधित दवाईंया बेचता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीएम विंडों की निगरानी सदस्य सहित शिकायतकर्ता को साथ लेकर दुकान पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान उनके व शिकायतकर्ता के काफी डूढने के बाद भी किसी प्रकार की कोई नशीली व प्रतिबंधित दवाईं नहीं मिल पाई। जबकि एतिहात के तौर दुकान से 6 दवाईंया जरूर ली गई। ताकि उन्हें लैब पर भेजकर कंपनी द्वारा बनाई जा रही दवाईंयों की गुणवत्ता चैक की जा सके। जिन आरोपों को लेकर शिकायत की गई है, उनमे ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है। उन्होंने सभी मेडीकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि डाक्टर की पर्ची के कोइ भी दवा न बेचें व सरकार व विभाग द्वारा प्रतिबंधित दवाईंयों को किसी भी उपभोक्ता को न दें। अगर इसके बाद भी कोई मेडीकल स्टोर संचालक व दुकानदार नशीली दवाईंयों को बेचता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ओवरलोड डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज