प्रद्युम्न ह्त्या मामले में फिर नया मोड़ , कंडक्टर अशोक को नहीं मिली जमानत

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल  में सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की ह्त्या मामले में फिर नया मोड़ आ गया है। सीबीआई ने गुरुवार को कोर्ट में साफ़ कहा है कि अब तक इस केस में कंडक्टर अशोक कुमार को क्लीन चिट नहीं दी गयी है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस मामले में स्कूल के ही 11वीं के एक स्टूडेंट को आरोपी बनाया है। संभावना थी कि सीबीआई बस कंडक्टर अशोक कुमार को क्लीन चिट दे देगी लेकिन प्रद्युम्न मर्डर केस में मुख्य संदिग्ध बस कंडक्टर अशोक कुमार को गुरुवार को रोहतक कोर्ट से जमानत नहीं मिली । अब इस मामले पर 20 नवंबर को दोबारा सुनवाई होगी।

मिडिया की खबर में प्रद्युम्न के परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल के हवाले से बताया गया है कि सीबीआई ने स्पष्ट तौर पर कोर्ट को बता दिया है कि उसने इस मामले में अब तक किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया है कि अब तक की जांच में प्रद्युम्न की हत्या में अशोक के शामिल होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

खबर है कि सीबीआई ने कहा है कि अगर जांच के दौरान किसी तरह का सबूत मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page