रश्मि खेत्रपाल बनी एचएसआईडीसी की स्वतंत्र निदेशक

Font Size

हरियाणा सरकार ने किया दो साल के लिए नियुक्त 

गुडगाँव, 15 नवंबर : हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड (एचएसआईडीसी) ने रश्मि खेत्रपाल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। स्वतंत्र निदेशक का पदभार लेने के साथ सुश्री खेत्रपाल बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास के कार्यों पर अधिकतम फोकस करेंगी । उन्हें इस पद पर दो साल के लिए नियुक्त किया गया है।

रश्मि खेत्रपाल जीएसटी बिलिंग साॅफ्टवेयर कम्पनी CountMagic.com की फाउंडर भी हैं। उनके अनुसार उह कम्पनी नई जीएसटी व्यवस्था में कारोबार की प्रक्रिया आसान बनाने में व्यावसायियों की मदद करती है। काउंट मैजिक के माध्यम से सुश्री खेत्रपाल रिटेलरों, ट्रेडरों और छोटे कारोबारियों के लिए जीएसटी प्रणाली में रिटर्न फाइल करने की सर्विस देती हैं।

एचएसआईडीसी में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये जाने पर सुश्री खेत्रपाल  का कहना है कि  ‘‘मैं  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा  अध्यक्ष सुभाष बाराला की अभारी हूं जिन्होंने मुझ पर यह भरोसा किया और मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी.”

उल्लेखनीय है कि रश्मि खेत्रपाल, एकाउंट और टैक्स सम्बन्धी विषयों में विशेषज्ञता रखती हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में पिछले 16 वर्षों से कार्यरत हैं. उनकी पहचान एक महिला उद्यमी के रूप में भी है।

You cannot copy content of this page