शनिवार शाम को लाया जा सकता है फरीदाबाद
बाल सुधार तैयार है : दिनेश यादव
फरीदाबाद पुलिस को भी इसकी सुचना : एसीपी राजेश चेची
फरीदाबाद, (धर्मेन्द्र यादव ) : प्रद्युमन हत्याकांड मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये 11वीं कक्षा के छात्र को शनिवार की शाम से फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में रखा जा सकता है. इसको लेकर बाल सुधार गृह के अधीक्षक दिनेश यादव ने पूरी तैयारी कर ली है. अधीक्षक दिनेश यादव ने इस बात की पुष्टि की कि उनको इस सम्बन्ध में आदेश भी आये हैं कि वो पूरी तरह से तैयार रहे। वहीं क्राईम ब्रांच एसीपी राजेश चेची का कहना है कि फरीदाबाद पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है क्योंकि शानिवार को सीबीआई का रिमांड खत्म होने के बाद प्रद्युमन के हत्यारे को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में लाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बाल सुधार गृह, फरीदाबाद के नीलम रेलवे रोड पर स्थित है. यहां अपराधिक मामलों में लिप्त नाबालिक बच्चों को रखा जाता हैं. इसी बाल सुधार जेल में शनिवार की शाम को प्रद्युमन के हत्यारे रैयान स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र को सीबीआई द्वारा लाया जा सकता है क्योंकि फरीदाबाद में बनी बाल सुधार जेल के अतर्गत 6 जिले आते हैं . इन जिले के सभी आरोपी नाबालिक बच्चों को इसी जेल में रखा जाता है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बाल सुधार गृह के अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि प्रद्युमन की हत्या के आरोपी 11वीं कक्षा के छात्र को सीबीआई ने 3 दिन की रिमांड पर रखा हुआ है जिनका रिमांड समय शनिवार को पूरा हो जायेगा. उसके बाद नाबालिक आरोपी को फरीदाबाद या फिर दिल्ली के बाल सुधार गृह में रखा जायेगा. उन्हें अभी तक उपर से
आदेश में मिले हैं कि वो पूरी से तैयार रहे हैं. प्रद्युमन के आरोपी को फरीदाबाद में भी रखा जा सकता है. इसको लेकर अधीक्षक दिनेश यादव का कहना है अगर आरोपी को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में रखा जाता है तो उसके साथ वही वर्ताव होगा जैसा कि अन्य नाबालिक आरोपियों के साथ करते हैं।
वहीं क्राईम एसीपी राजेश चेची का कहना है कि प्रद्युमन के हत्यारे को फरीदाबाद की बाल सुधार जेल में ही रखा जायेगा. फरीदाबाद पुलिस की ओर से शनिवार की शाम को लेकर पूरी तैयारी हैं. वहीं उन्होंने हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सबालों के बारे में कहा कि इस बारे में गुरूग्राम पुलिस की जिम्मेदारी है कि वो किस तरह से कार्रवाई करते हैं वो कुछ नहीं कहना चाहते।