नई दिल्ली : जी न्यूज ने दावा किया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने शुक्रवार को ज़ी न्यूज को धमकी दी है। हाफिज सईद ने ज़ी टीवी का नाम लेकर कहा है कि ज़ी वालों हम बताएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है। हाफिज ने धमकी डी है कि अब पता चलेगा कि पाकिस्तान के फौजी किस तरह बदला लेते हैं। उसकी ओर से जरी एक वीडियो के हवाले जी न्यूज ने दावा किया है कि हाफिज ने ज़ी न्यूज को धमकी दी है।
ज़ी न्यूज का मानना है कि उरी हमले के बाद ज़ी समूह ने अपने मनोरंजन चैनल ज़ी जिंदगी पर पाकिस्तानी कंटेट न दिखाने का फैसला किया है। साथ ही ज़ी न्यूज पिछले कुछ दिनों से कश्मीर पर ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग कर रहा है। यह भी कहा गया है कि इस रिपोर्टिंग में कश्मीरी लोगों की असलियत सामने आई है जबकि अलगाववादी और पत्थरबाज बेनकाब हुए हैं। इन रिपोर्ट्स से साफ हुआ है कि कश्मीर में हिंसा और अशांति के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।
इसलिय समझा जाता है कि इन घटनाक्रम के कारण ही उन्हें धमकी दी गयी है.