Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : कस्बा पिनगवां में सर्वजातिय विवाह समिति द्वारा चार गरीब परिवार की बेटियों की शादी सामुहिक तौर पर कराई। समिति का यह सातवां सामुहिक विवाह सम्मेलन था। दिल्ली व कस्बा पिनगवां से आए वर व वधू को सर्वजातिय विवाह समिति कि ओर से कन्यादान के रूप में बैड़ ,अलमारी ,सौफासेट ,101 बर्तन ,सन्दुक व लडक़ी को जैवर में पांच आईटम सहित घर का सभी जरूरी सामान भी दिया गया। इस मौके पर पुन्हाना के विधायक रहीश खान ने पहुंच कर वर व वधू को अपना आर्शीवाद दिया।
विधायक रहीश खान ने कहा कि कस्बा पिनगवां की सर्वजातिय विवाह समिति काफी समय से सामुहिक विवाह सम्मेलन करा कर एक पूण्य का काम कर रही है। ऐसे सामाजिक कार्योंे में सभी को बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दहेज की बढ़ती मांग के चलते गरीब लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए हम सभी को ऐसे सामुहिक विवाह सम्मेलनों में ही अपने बच्चों के विवाह सम्पन्न करने चाहिए जिससे लोगों में दहेज प्रथा के खिलाफ अच्छा संदेश जाऐगा।
कस्बा पिनगवंा के थाना प्रभारी नवीन कुमार, सरपंच संजय सिंगला ने वर व वधू को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नही होता। आज देश में दहेज प्रथा के कारण अपराध बढ़ता जा रहा है। बहुत सी बहन-बेटियां डोली में बैठने के कुछ समय बाद ही दहेज की शिकार हो जाती हैं जिसका खामयाजा दोनो परिवारों को भुगतना पडता है। आज बहुत से परिवार इस दहेज के कारण जेल के अन्दर अपना जीवन गुजार रहे हैं। लोगों को दहेज लेना व दहेज देना बिल्कुल बन्द कर देना चाहिए, जिससे समाज में फैल रही इस भयानक बिमारी पर लगाम लग सके। सर्वजातिय विवाह समिति के सदस्यों का कहना है कि वे इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम को आगे भी जारी रखेगें।