कई जिलो में लूट-पाट का मुख्य आरोपी भाई के साथ गिरफ्तार

Font Size

आरोपी के कब्जे से देशी कटटा और 3 कारतूस बरामद

यूनुस अलवी

 
मेवात:   मेवात की पिनगवां पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली है। प्रदेश के कई थानों में लूट, डकेती और हत्या का प्रयास करने का मुख्य आरोपी शकील उर्फ बिहारी पुत्र सुभान खां निवासी रीठट को पिनगवां पुलिस ने बारा रीठट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के भाई जुबेर को भी साथ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा और तीन कारतूस बरामद किये हैं। बुधवार को दोनो आरोपियों को अदालत में पैश किया गया जहां जैल भेज दिया गया है।
 
   पिनगवां थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि गांव रीठट निवासी शकील पर पिनगवां थाने में हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज है। जिसमें उसका भाई जुबेर भी आरोपी है। दोनो आरोपियों को मंगलवार को एएसआई राजबीर की अगुवाई में बारा रीठट से गिरफ्तार किया था। आरोपी शकील के कब्जे से एक देशी कटटा और तीन कारतूस बरामद किये हैं। उन्होने बताया कि आरोपी शकील के खिलाफ गुरूग्राम, पटौदी, नगीना, पुन्हाना, नूंह, पिनगवां आदि थानों मे लूट-डकेती आदि मामलों में मुकदमें दर्ज है। उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले गांव रीठट में झगडा हुआ था जिसमें आरोपी शकील और जुबेर के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मुकदमा नंबर 104/17 दर्ज है। इसी मामले में दोनो को गिरफ्तार किया गया है। बाकी अन्य थानों की वारदातें आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूली हैं। आरोपी द्वारा कबूली गई वारदातों के बारे में सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। उनहोने बताया कि दोनो आरोपियों को बुधवार को अदालत में पैश किया गया जहां दोनो को जैल भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page