भागलपुर : आमतौर पर जबसे भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव बने हैं, तबसे सुर्ख़ियों में हैं. उनकी छवि ऐसी बनी हुई है कि वो गलत चीज ना खुद करते हैं, ना किसी अधिकारी को करने देते हैं. इनके आने से रेंज डीआईजी भागलपुर, मुंगेर, बांका में हड़कम्प मचा हुआ है. अभी तक वो तकरीबन 10 दरोगा को या तो सस्पेंड या बर्खास्त कर चुके हैं.
ताजा मामला है आदमपुर थाने का. डीआईजी विकास वैभव ने शुक्रवार को आदमपुर थानेदार मनीष कुमार को कड़ी फटकार लगाई और हिदायत दी कि जनहित में काम नहीं करने पर आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. तिलकामांझी की एक महिला आउंदा देवी के साथ उसके भाइयों ने कचहरी में मारपीट की और जमीन के कागजात छीन लिए.
जब महिला थाने पर शिकायत करने गई तो अफसर ने तिलकामांझी थाना भेज दिया. तिलकामांझी थाने में भी महिला की शिकायत नहीं सुनी गई, उसके बाद डीआईजी बिफर गए. उन्होंने कहा कि महिला को जिस अफसर ने लौटाया है उसका नाम बताया जाए. उसे निलंबित किया जाएगा अन्यथा थानेदार पर ही कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने महिला की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. देर रात तक उक्त महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी