पंचकुला। साध्वी रेप मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को कल मंगलवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह इनोवा कार में जकरिया रोड से चंडीगढ जा रही थी. उसे पंचकुला थाने ले जाया गया। वहां महिला पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की लेकिन हनीप्रीत ने अब तक कोई ख़ास राज नहीं उगला है.
खबर है कि देश द्रोह की इस महिला आरोपी को थाने में महिला लॉकअप में रखा गया। इससे पहले हनीप्रीत थाने के एक कमरे में काफी देर तक अकेली रही।
गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की एक टीम हनीप्रीत का मेडिकल करने भी पहुंची लेकिन टीम में कोई महिला चिकित्सक नहीं होने से हनीप्रीत ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका मेडिकल कराया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि थाने में हनीप्रीत को खाने में दाल और दो रोटियां दी गई थी लेकिन उसने कम खाना खाया और एक कमरे में अकेली गुमशुम बैठी रही। थाने में वह कई बार रो भी पडी। पूछताछ के दौरान भी उसका रोने का ड्रामा जारी रहा.