चंडीगढ़। अंततः हरियाणा पुलिस नहीं बल्कि पंजाब पुलिस को सफलता मिली और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खबर है कि उसे बुधवार को हरियाणा के पंचकूला की अदालत में पेश किया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को जिरकपुर-पटियाला राजमार्ग से हिरासत में लिया और हरियाणा पुलिस को सौंप दिया।
बताया जाता है कि आज तक न्यूज चेनल को गिरफतार होने से पहले दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि वह कभी नेपाल नहीं भागी, भारत में ही थी। हनीप्रीत ने यह भी दावा किया है कि वह और उनके पापाजी दोनों निर्दोष है और सत्य की जीत होगी।
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस लगभग एक माह से हनीप्रीत की तलाश में ख़ाक छान रही थी और इस सिलसिले में नेपाल, राजस्थान, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देती रही । पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस.चावला ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हनीप्रीत को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंचकूला की अदालत ने 25 सितंबर को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया था। हरियाणा पुलिस ने इन तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भडक़ाने और डेरा प्रमुख को सीबीआई द्वारा दोषी ठहारए जाने के बाद उसे भगाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।