अमित शाह ने केरल में जनसुरक्षा यात्रा शुरू की

Font Size

कन्नूर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार से केरल में हो रही राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ जनसुरक्षा यात्रा शुरू कर दी है। अमित शाह की यह यात्रा सबसे पहले कन्नूर के पयन्नुर में शुरु हुई है। इस में बडी संख्या में भाजपा के समर्थक पार्टी के झंडे और बैनर लिए हुए नजर आ रहे है। इस दौरान अमित शाह भी अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करते और उनका समर्थन करते केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस के साथ नजर आए।

केरल में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकताओं की हो रही हत्याओं पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि केरल में जब से कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में आई है तब से हत्याओं का दौर बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हत्याओं का ग्राफ यह बताता है कि जब-जब कम्युनिस्ट सत्ता में आते हैं हत्याएं बढ़ जाती हैं। जब कम्युनिस्ट सत्ता में होते हैं तभी राजनीतिक हत्याएं होती है। राजनीतिक हत्या और कम्युनिस्ट शासन का चोली-दामन का साथ है।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने सीपीएम की कथित हिंसा के खिलाफ कल से सभी राज्यों की राजधानियों में दो सप्ताह की पदयात्रा की घोषणा की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के गृह नगर और सीपीएम के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने सीधा आरोप लगाया कि राज्य में हिंसा के लिए विजयन जिम्मेदार हैं। 

You cannot copy content of this page