मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन

Font Size

सूरत नगर में पूजा अर्चना एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन दस दिन किया गया

दर्जनों बच्चों ने गायन व नृत्य की प्रस्तुति दी

हजारों मिथिलावासी एवं पूर्वांचली श्रद्धालू शरीक हुए

सभी बच्चों को मिथिला सेवा समिति ने पुरस्कृत किया  

मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन 2गुरुग्राम : मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में सूरत नगर में आयोजित श्री श्री 1008 दुर्गा पूजा महोत्सव का रविवार को विधिवत समापन हो गया. इस उपलक्ष्य में पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गयी और लगातार दस दिनों 

तक पूजा अर्चना की गयी एवं रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया. सूरत नगर एवं राजेन्द्र पार्क , विष्णु गार्डन एवं आनंद गार्डेन के दर्जनों बच्चों ने गायन व नृत्य की प्रस्तुति दी जिन्हें आज वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय वेब पोर्टल (न्यूज वेबसाइट ) thepublicworld.com  के प्रधान संपादक सुभाष चौधरी एवं मिथिला सेवा समिति के सदस्यों ने मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया. हर वर्ष की भांति इस बार भी इस धार्मिक आयोजन एवं भंडारे में गुरुग्राम के प्रत्येक क्षेत्र से हजारों मिथिलावासी एवं पूर्वांचली श्रद्धालू शरीक हुए. इस अवसर पर मिथिला सेवा समिति की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया.मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन 3

 

21 सितम्बर को प्रथम पूजा के आरम्भ के साथ ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों से श्रद्धालु प्रतिदिन आते रहे. मिथिला सेवा समिति की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन इस बार सूरत नगर में किया गया. इसमें धनवापुर निवासी ग्यानी दहिया का विशेष योगदान रहा जिन्होंने दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए पूरे दस दिनों तक अपनी जमीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई. आयोजन के लिए शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजा संपन्न  कराने के लिए ख़ास तौर से बिहार राज्य के दरभंगा निवासी प्रकांड पंडित पवन झा को आमंत्रित किया गया था. पंडित झा के पांडित्व में दस दिनों तक पूजा एवं आरती का आयोजन किया जाता रहा. मुख्य यजमान बबलू ठाकुर थे. सप्तमी की अर्ध रात्रि को मां दुर्गा की स्थापना के लिए निशा पूजा एवं बलि पूजा आयोजित की गयी. शनिवार यानी विजयदशमी के दिन पूजा का विधिवत विसर्जन किया गया और मूर्ति विसर्जन के लिए सभी श्रद्धालू दिल्ली स्थित यमुना घाट पहुंचे. इसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं जिनमें महिला व पुरुष शामिल थे ने भाग लिया.

मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन 4

शारदीय नवरात्री के इस विशेष आयोजन में कादीपुर निवासी गणेश चौधरी, धर्मपुर निवासी आशीष, विजवासन निवासी श्रीनाथ झा सहित दर्जनों लोगों का विशेष सहयोग मिला. मिथिला सेवा समिति की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सुन्दर  व सफल बनाने के लिए तन मन एवं धन से पूरा सहयोग दिया. इनमें राजेश ठाकुर, संजीव ठाकुर, गुरदयाल ठाकुर, आनन्द ठाकुर, अमरेश, कारो सिंह, सुरेन्द्र यादव, सुनील सिन्हा ,अजीत ठाकुर, प्रदीप झा, आर के झा, चंद्रकांत ठाकुर, मुकेश ठाकुर, गिरिन्दर तिवारी, रुपेश झा, आशीष कुमार, दिग्विजय ठाकुर, शिव शंकर चौधरी, राजेश कुमार प्रमुख रूप से शामील हैं.  संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने ख़ास कर सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया. लगातार दस दिनों तक प्रति दिन सांस्कृतिक संध्या में समाज के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से शमां बाँध दिया. लोग देर शाम तक भजनों पर आधारित बालक व बालिकाओं के गायन व नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लेते रहे. इस आयोजन को लोगों ने बहुत सराहा और आने वाले वर्षों में इसे आयोजित करने में अपना योगदान देने का वायदा किया.मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन 5

संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दुर्गा पूजा महोत्सव में चार चाँद लगाने वाले सभी बच्चों को मिथिला सेवा समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय न्यूज वेब पोर्टल thepublicworld.com  के प्रधान संपादक सुभाष चौधरी एवं मिथिला सेवा समिति के सदस्यों ने बच्चों को मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. पुरस्कृत होने वालों में कविता, साक्षी, शालिनी, अनमोल, शांतनु, वरुण, नेहा, आयूष, कीर्ति, ईलू, मिंटू और जुगनू सहित दर्जनों बच्चे शामिल थे.

  मिथिला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन 6

 

 

You cannot copy content of this page