गुरुग्राम नगर निगम चुनाव का परिणाम निकला, बीजेपी को बड़ा झटका

Font Size

निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी व इनलो के उम्मीदवारों को दी मात 

उमेश अगरवाल की भाभी की हार 

सी ऍम के खेमे से मेयर की दावेदार को मिली हार 

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव का परिणाम निकला, बीजेपी को बड़ा झटका 2गुरुग्राम : नगर निगम चुनाव का पारिणाम निकला. सूत्रों के मुताबिक़ निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी, इनलो व कांग्रेस के उम्मीदवारों पर भाड़ी परे. चुनाव के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं : 

वार्ड न. 1 से निर्दलीय उम्मीदवार मिथिलेश जीते 

वार्ड न. 2 से बीजेपी की उम्मीदवार शकुन्तला यादव जीती 

वार्ड न. 3 से बीजेपी उम्मीदवार रविन्द्र यादव जीते गुरुग्राम नगर निगम चुनाव का परिणाम निकला, बीजेपी को बड़ा झटका 3

वार्ड न. 4 से इनेलो वीरेद्र राज जीते 

वार्ड न. 5 से बीजेपी उम्मीदवार रिम्पल यादव जीती 

वार्ड न. 6 से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश सहरावत जीते 

वार्ड न. 7 बीजेपी की उम्मीदवार मधु आज़ाद जीती 

वार्ड न. 8 से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश सैनी जीते 

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव का परिणाम निकला, बीजेपी को बड़ा झटका 4वार्ड न. 9 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रमिला कबलाना जीती

वार्ड न. 10 से निर्दलीय उम्मीदवार शीतल बागड़ी जीती

वार्ड न. 11 से बीजेपी के उम्मीदवार योगेन्द्र सर्वान जीते

वार्ड न. 12 से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन दहिया जीते  

वार्ड न. 13 से बीजेपी के उम्मीदवार ब्रम्हा यादव जीते 

वार्ड न. 14 से निर्दलीय उम्मीदवार संजय प्रधान जीते 

वार्ड न. 15 से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा पाहुजा जीती

वार्ड न. 16 से निर्दलीय उम्मीदवार मधु बन्ना जीती 

वार्ड न. 17 से निर्दलीय उम्मीदवार रजनी सहनी जीती 

वार्ड न. 18 से बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष सिंगला जीते

वार्ड न. 19 से निर्दलीय अश्विनी जीते 

वार्ड न. 20 से बीजेपी उम्मीदवार कपिल दुआ जीते

वार्ड न. 21 से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मबीर जीते 

वार्ड न. 22 से निरादालिया उम्मीदवार सुनीता यादव जीती

वार्ड न. 23 से बीजेपी के उम्मीदवार अश्विनी शर्मा जीते  

वार्ड न. 24 से निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता जीती 

वार्ड न. 25 से बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष फौजी जीते 

वार्ड न. 26 से बीजेपी की उम्मीदवार प्रवीण लता जीती 

वार्ड न. 27 से निर्दलीय उम्मीदवार सुदेश रानी जीती गुरुग्राम नगर निगम चुनाव का परिणाम निकला, बीजेपी को बड़ा झटका 5

वार्ड न. 28 से निर्दलीय उम्मीदवार हेमंत कुमार जीते 

वार्ड न. 29 से बीजेपी के उम्मीदवार कुलदीप यादव जीते 

वार्ड न. 30 से बागी उम्मीदवार महेश दायमा जीते 

वार्ड न. 31 से निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप बोहरा जीते 

वार्ड न. 32 से बीजेपी की उम्मीदवार आरती यादव जीती 

वार्ड न. 33 से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता यादव जीती 

वार्ड न. 34 से निर्दलीय उम्मीदवार जिले सिंह यादव जीते 

वार्ड न. 35 से निर्दलीय उम्मीदवार कुसुम यादव जीती 

 

 

 

You cannot copy content of this page