एक महिने बाद कब्र खोदकर निकाला शव, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या के कारण

Font Size

पुलिस ने मृतक के फूफा सहित 9 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है हत्या का मामला

 

यूनुस अलवी

 
मेवात:सगे फूफा व उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भतीजे की हत्या के मामले में सोमवार को जहां नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं मंगलवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में एक माह बाद शव को कब्र से निकाला गया। उपायुक्त अशोक शर्मा के आदेश पर नूंह थाना पुलिस के प्रभारी एसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व डाक्टरों की निगरानी में शव को निकालकर मांड़ीखेड़ा जिला अस्पताल में डाक्टरों के बोर्ड़ द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए ले जाया गया।
 
जहां पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया। बता दें कि खूसपुरी निवासी मकसूद करीब 35 वर्ष से नूंह के गांव फिरोजपुर नमक में अपनी बहन के पास रह रहा था।
 
उसके साथ उसका बेटा जावेद भी यहां रहता था। 14 अगस्त को शाम करीब साढ़े चार बजे मृतक जावेद के फूफा फिरोजपुर नमक निवासी अब्दुल हलीम ने फोन कर उसके परिजनों से कहा कि तुरंत नांगल मोड पर आ जाओ। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो एक बोलेरो गाडी में 5-6 लोगों ने जावेद को गाडी में लिटा रखा था। पूछने पर उन्होंने बताया इसकी मौत हॉर्ट अटैक से हो गई है। जवान लडके की मौत के गम में उन्हें उस समय कुछ नहीं कहा गया। अंतिम क्रिया के समय जब मृतक युवक को नहलाया जा रहा था तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। लेकिन उस समय पीडि़त परिवार को कुछ नहीं सूझा और धार्मिक रीति-रिवाज के कारण मृतक को दफना दिया गया। बाद में उन्हें पता चला कि जावेद की हत्या की गई है।
 
इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीडि़त परिवार सैंकड़ो ग्रामीणों के साथ दो बार पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन से मिल चुका था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दूसरी बार पीडि़त परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाए जाने के बाद उन्होने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
 
सोमवार को मुबीन की शिकायत पर फिरोजपुर नमक निवासी मृतक के फूफा अब्दुल हलीम पुत्र अब्दुल रहीम, फुफेर भाई सलीम, इरशाद, वसीम, तसलीम तथा आकिल पुत्रान अब्दुल हलीम, गुलशन पत्नी सलीम, सुबेदार पुत्र अयुब व मंजूर पुत्र मन्नान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा मंगलवार को शव को कब्र से निकाला गया। नूंह थाना प्रभारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page