बच्चों के स्कूल से घर वापस जाने तक स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी

Font Size

शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा , कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

गुरुग्राम : हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो राम बिलास शर्मा ने आज कहा कि रेयान स्कूल की घटना के बाद अब प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चे के घर से लेकर स्कूल आने और वापिस घर पहुँचने तक की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी । कोटहि होने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी । सोमवार को इस सम्बंध में हिदायतें जारी की जाएँगी ।
– रेयान इंटर्नैशनल स्कूल मामले में आज हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो राम बिलास शर्मा ने की अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल से बात ।
– गुरुग्राम के मंडलायुक्त डॉक्टर डि सुरेश के कैम्प कार्यालय में की गयी बातचीत
– शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा हे कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन और मालिक के ख़िलाफ़ भी होगी जे जे ऐक्ट की धारा 75 के तहत होगी कार्यवाही ।
– कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय सब कमेटी का गठन कर करवाई जा रही हे जाँच
– सब कमेटी ने पायी हे बच्चों की सुरक्षा में कई ख़ामियाँ, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन उत्तरदायी , कमेटी सोमवार को सौंपेगी विस्तृत रिपोर्ट ।
– स्कूल की बाउंड्री नहीं थी, कोई भी आसानी से आ जा सकता था ।
– स्कूल में उपलब्ध 40 बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के लिए शौचालय के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं
– बच्चों के शौचालय में खिड़की व रोशनदान टूटा हुआ पाया गया
– सब कमेटी की रिपोर्ट पर एफ आइ आर में स्कूल प्रबंधन और मालिक का नाम शामिल कर पुलिस कार्यवाही की जाएगी
– इससे पहले उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरु होते हुए कहा कि पुलिस ने बच्चे के हत्या आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया हे, एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाएगी चार्ज शीट
– शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिर भी यदि बच्चे के अभिभावक संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार किसी भी एजेन्सी से मदद लेने को तैयार हे ।
– लेकिन जब प्रमाणों के साथ अदालत में चार्ज शीट प्रस्तुत होगी तो उनकी संतुष्टि हो जाएगी ।
– उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी , चाहे स्कूल प्रबंधन हो या मालिक ।
– अभिभावको की माँग पर सोमवार को रेयान इंटर्नैशनल स्कूल में रहेगा अवकाश ।
– रेयान स्कूल के पास से शराब का ठेका हटाया जाएगा
– प्रो रामविलास ने कहा कि प्रदेश में स्कूलों के आस पास 400 मीटर दूरी में सभी शराब के ठेके हटाए जाएँगे ।
– शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई पहलुओं पर आज चर्चा की गयी हे, मान्यता रद्द करने के मामले में अभिभावकों ने कहा हे कि रेयान में लगभग 1200 बच्चे पढ़ते हे , उनके भविष्य का क्या होगा , इसलिए मान्यता रद्द नहीं की जा रही ।

You cannot copy content of this page