पुलिस ने किया लाठी चार्ज , एक दर्जन पत्रकार भी घायल
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी
स्कूल मालिक के खिलाफ जुविनाइल एक्ट के सेक्शन 75 के तहत मामला दर्ज
गुरुग्राम : गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या को लेकर अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश है. रविवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पास में स्थित शराब के एक ठेके में आग लगा दी और स्कूल में तोड़फोड़ किया. गुस्साए लोगों ने स्कूल में जबरन घुस कर उत्पात मचाया पुलिस ने अभिभावकों पर बल का भी प्रयोग किया है. इधर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने साफ़ कर दिया है कि इस स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जायेगी जबकि स्कूल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज क्र कार्रवाई शुरू की गयी है.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या का विरोध कर रहे लोगों व प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को जम कर लाठियां भांजी. इसमें एक दर्जन से अधिक पत्रकार भी घायल हो गए हैं. टोटल टीवी के संवाददाता सुशील सिंह, केमरा मैन आलोक उपाध्याय, केमरा मन योगेश कुमार, पत्रकार सुनील कुमार,, दैनिक भास्कर के केमरा मैन दिनेश , पंजाब केसरी के केमरा मैन अभिषेक, पत्रकार योगेन्द्र , सतीश सहित एक दर्जन से अधिक पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के रिपोर्टर्स को पुलिस टीम ने लाठियों से जानलेवा हमला बोला. ये सभी बुरी तरह घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सभी के केमरे भी तोड़ डाले.
रविवार सुबह से ही स्कूल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हैं, भीड़ को हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस अधिकारी लोगों से शांति की अपील कर रहे थे लेकिन में उबाल इतना था कि पास के शराबा के एक ठेके में आग लाग दी. .
प्रदर्शनकारियों में स्थानीय नागरिक और रायन इंटरनेशनल में पढ़ने वाले छात्रों के अधिकतर अभिभावक शामिल हैं. स्कूल के मेन गेट से दूर हटाने की कोशिश में लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. लेकिन जब लोग हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बताया जाता है कि इस लाठीचार्ज में कुछ पत्रकार भी घायल हो गए हैं.
यहाँ प्रदर्शन के रहे गुस्साए लोगों का कहना है कि यह घटना रायन स्कूल में हुई है पर यही स्थिति देशभर के प्राइवेट स्कूलों की है. लोगों इस बात पर बल दे रहे हैं कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसको देखते हुए पुलिस ने इस स्कूल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज क्र कारवाई शुरू कर दी है इस बात की पुष्टि हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने पत्रकार वार्ता में की.
रविवार को गुरुग्राम के आयुय्क्त डॉ. डी सुरेश के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में हरियाणा के शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि रायन इंटरनेशनल स्कूल के मालिक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जुविनाइल एक्ट के सेक्शन 75 के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आश्वस्त करने की कोशिश की कि मामले में फाइनल चार्ज सीट सभी साक्ष्यों के साथ एक सप्ताह के अंदर कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा.
एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि यदि बच्चे के माता-पिता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं होते हैं तो हरियाणा सरकार किसी भी एजेंसी से जांच कराने को तैयार है.
स्कूल की मान्यता रद्द करने के सवाल पर उनका कहना था कि इसमें पढने वाले एक हजार से अधिक बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की मान्यता रद्द करने से उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा. इसलिए स्कूल की मान्यता रद्द करना अव्यावहारिक कदम होगा.
प्रेस वार्ता में हरियाणा सरकार के अतिरिक्त प्रधान सचिव के के खंडेलवाल और गुरुग्राम डिवीज़न के आयुक्त डॉ. डी सुरेश भी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि रविवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या का विरोध कर रहे लोगों व प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को जम कर लाठियां भांजी. इसमें एक दर्जन से अधिक पत्रकार भी घायल हो गए हैं. टोटल टीवी के संवाददाता सुशील सिंह, केमरा मैन आलोक उपाध्याय, केमरा मन योगेश कुमार, पत्रकार सुनील कुमार,, दैनिक भास्कर के केमरा मैन दिनेश , पंजाब केसरी के केमरा मैन अभिषेक, पत्रकार योगेन्द्र , सतीश सहित एक दर्जन से अधिक पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के रिपोर्टर्स को पुलिस टीम ने लाठियों से जानलेवा हमला बोला. ये सभी बुरी तरह घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सभी के केमरे भी तोड़ डाले.
खबर है कि हरियाणा सरकार के आदेश पर गुरुग्राम के उपयुक्त ने सोहना के तहसीलदार विजय यादव को पत्रकारों को हुए नुकसान की क्षति पूर्ति के आकलन के लिए अधिकृत किया है. इधर जिले के पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में आगे की रणनीति तैयार करने के लिए आज बैठक का आहूत की है.
इस घटना के विरोध में देश भर से पत्रकारों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं हैं :
एनयूजे (आई) हरियाणा, पत्रकारों पर हुए इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता है। हम मानते हैं कि पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल सत्ताओं को विचलित कर देते हैं। और जब जवाब नहीं होता तो कलम को बंद करने के लिए लाठी और गोलियों का सहारा लिया जाता है।
मंगलवार को पुलिस के इस प्रहार के खिलाफ गुरुग्राम में हम प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर डी सुरेश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। सभी साथी इस प्रदर्शन के लिए अपना सुझाव दें।
सौरभ भारद्वाज
प्रदेश महासचिव
मैं गुरुग्राम पुलिस के इस कुकृत्य की घोर निंदा करता हूँ. पुलिस की ओर से यह हमारे काम में बाधा पहुंचाने की हिंसक, अनैतिक, एवं गैरकानूनी कोशिश है. इस घटना पर सभी पत्रकारों को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. : सुभाष चौधरी , वरिष्ठ पत्रकार
बहुत हो गया जी क्या करना है अब तो यह तय करो
मेवात के पत्रकार इस घटना की निंदा करते हैं और हर लड़ाई में आगे बढ़कर हिस्सा लेने के लिए तैयार है।
दिनेश देशवाल
जिला प्रभारी अमर उजाला
नूंह
निंदनीय !!! बार बार होने वाली इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाये कम है ….हम पत्रकारों का देश और समाज के लिये योगदान सेनिकों से ज़्यादा होता है …कहने को चौथा स्तम्भ , मिलता क्या है चौथे स्तम्भ को …पुलिस की लाठी और गाली ही ना ….
गुरुदत्त गर्ग
गुरुग्राम मे पुलिस द्वारा पत्रकारों के ऊपर किया गया लाठीचार्ज निहायत निन्दनीय है, पुलिस की संवेदन हीन कुकृत्य की निंदा करते हुए nuji दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग करती है-रतन दीक्षित
खाली ग्रुप में निंदा करने से कुछ नही होगा सब गुरुग्राम आओ और इसके खिलाफ आवाज़ उठाओ तभी कुछ होगा वरना इस ग्रुप में निंदा करके ही रह जाएंगे: अशोक भाटी
गुरूग्राम मे आज कवरेज कर रहे पत्रकारो पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत कडी निन्दा करता है साथ ही माग करता है कि लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियो पर कडी कारवाइ कि जाए ।राष्द्रीय सचिव जगदिश यादव,प्रदेश अध्यक्ष बीडी अग्रवाल। राष्द्रीय कोर कमेटी सदस्य दिनेश स्वामी पत्रकार राजस्थान पत्रिका एनसीआर बेनू चोहान राष्ट्रीय महिला कोर अमेटी लोक वाता राष्ट्रीय अध्यक्ष जिगनेश कावडिय़ा गूजरात
Cp sahab sho ko sirf suspend hi nahi un par mamla bi darj karo
Balki us acp ko bi suspend karo jinonai patrakaro par latti charge karnai ka adaish diya tha
Agar aisa nahi kiya gya tho
Haryana ki puri patarkar union faisla lenai ko majbur ho jayegi ki vo sabhi sarkari samcharao ka bahishkar kraigi
Dakshin haryana patarkar sangh kai varishth upadakash
satbir bhardwaj ji
Sabhi sai anurodh kartai hai ki sab ek juth ho jayia
Verna yai fir doraya ja sakta hai
Sabhi gurgaon kai varishth patarkar es mamlai par agai aayai
Sath milkar ek meeting krai or es mamlai par bda faisla lai.
Or sabhi ek dusari ko suchit krai
Satbir bhardwaj
गुडगांव प्रशासन ने मीडिया पर लाठी चार्ज नहीं करना चाहिए था मीडिया और प्रशासन का तालमेल जो अधिकारी सही नहीं कर पाए खट्टर सरकार उनको तत्काल निलंबित करें
गणेश सिंह चौहान
राजस्थान पत्रिका एनसीआर संपादक
जाग जाओ मेरे पत्रकार भाइयो
नही तो ये लोग हमारी आवाज़ को भी दबाएंगे
आज तो हो रहे है हमले हम पर
अब हमारे घर तक भी ये जलाएंगे
मनदीप श्योरान
गुडगांव में पुलिस द्वारा पत्रकारों के ऊपर लाठी चार्ज करने पर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया हरियाणा निंदा करती है वह पत्रकारों के साथ है हरियाणा सरकार से अपील है उन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होा
अनूप चौधरी उपाध्यक्ष वह भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया हरियाणा व सोनीपत इकाई इसकी कड़ी निंदा करती हैा
अखिल भारतय पत्रकार सुरक्षा समितिभारत गुरूग्राम मे पत्रकारो पर किए गए पुलिस हमले कि कडी निन्दा करता है साथ ही सरकार से माग करते है कि दषी पुलस कर्मियो के खिलाफ अवलम्ब करवाई की जाए ।रष्द्रय सचिव abpss
नरवाना प्रेस क्लब पत्रकारों पर हुए हमले की घोर निंदा करता है और पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता है
हरियाणा मीडिया एसोसिएशन गुरुग्राम में रेयान इन्टरनेशनल स्कूल के बाहर अविभावकों के प्रदर्शन की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा करती है।एसोसिएशन के प्रदेश उप प्रधान अजय भटिया जी ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाय वरना पत्रकारो को बड़ा आंदोलन छेड़ना पड़े गा। एसोसिएशन गुडग़ांव के पीड़ित पत्रकारों के साथ हैं।
मीडिया पर लाठीचार्ज करने की प्रेस क्लब उकलाना ने निंदा की
उकलाना
गुड़गांव के प्रधुम्न मामले में प्रदर्शन के दौरान मीडिया कर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की प्रेस क्लब उकलाना ने कड़ी निंदा की और सरकार से उच्चस्तरीय जांच करने तथा सरकार को मीडिया पर लाठियां बरसाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
✍पासा राम धत्तरवाल
प्रधान
प्रेस क्लब, उकलाना (हिसार)
एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है
जो हमारे साथियों में नहीं है जिसका फायदा ये लोग ऊठाते हैं: रणबीर रोहिला
पत्रकार सब का है, पत्रकार का कोई नहीँ।
सब होंगे साथ बस कलम की धार को तेज करने की जरूरत है और अब वो वक्त आ गया है। ये दो कौड़ी के नेता और पुलिस। इनको आइना दिखाने की जरूरत है। : उमाशंकर दैनिक भास्कर
गुरुग्राम में पुलिस द्वारा पत्रकारों पर बेरहमी से लाठीचार्ज की एनसीआर मीडिया क्लब घोर निंदा करता है।
क्लब आरोपी पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करता है।
महम चौबीसी प्रैस क्लब पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा करता है. सभी पत्रकार भाइयो से निवेदन है एक साथ मिलकर पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा करें और पत्रकार भाइयों का साथ दें एकता दिखाएं और पत्रकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़े l
देशभर में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ 11.09.2017, सोमवार पूर्वाह्न 10.30 बजे से 12.30 के मध्य जन्तर मन्तर पर प्रदर्शन कर रहा है। सभी पत्रकारों, गैर-पत्रकारों और ‘लेखन एवं वाणी की स्वतंत्रता’ के पक्षधर लोगों से अनुरोध है कि इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाएं।
रणदीप घनगस
राष्ट्रीय सचिव
आई. एफ. डब्ल्यू. जे.
Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) is holding a massive demonstration at Jantar Mantar at 10.30 a.m. on 11.09.2017 (Monday) against the growing attacks on the journalists across the country. All are requested to join the demonstration to support the cause of freedom of speech and expression.
RANDEEP GHANGAS
National Secretary
IFWJ