Font Size
– मी 3 और मी 3एस 8 सितंबर 2017 की आधी रात से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
नई दिल्ली, 8 सितंबर, 2017: चीन की इलेक्ट्रिक कंपनी आईवूमी ने आज अपने प्रमुख स्मार्टफोन – मी 3 और मी 3एस के लॉन्च की घोशणा की। ये स्मार्टफोन शटरप्रूफ डिस्पले, श्रेष्ठ कैमरा गुणवत्ता जैसी खूबियों से संपन्न हैं और इन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन और दक्षता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये स्मार्टफोन विशेष रूप से भारत के नंबर 1 ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर 7 सितंबर 2017 की आधी रात से बेचे जा रहे हैं।
किफायती सेगमेंट में विभिन्न फीचर वाले डिवाइस मी 3 और मी 3एस माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट- 2+16 जीबी और 3+32 जीबी में उपलब्ध हैं। ये डुअल सिम4जी वोल्ट को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन हैं जो पावर दक्षता में श्रेष्ठ हैं। दोनों स्मार्टफोन टर्बो बैटरी पावर सेवर मोड के साथ 3000एमएएच बैटरी से संपन्न हैं और 5.2 इंच एचडी आईपीएस (रिजोल्यूशनः 1280×720 पिक्सल) के स्क्रीन आकार और नैरो बैजल्स वाले 2.5डी कर्व ग्लास और फुल लैमिनेशन डिस्पले के साथ एंड्रोयड 7.0 नौगट पर चलते हैं। इन स्मार्टफोन को उन लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो बड़े स्क्रीन पर मूवीज और गेम्स का आनंद उठाना पसंद करते हैं और साथ ही आकर्षक एवं आसान फोन की भी चाहत रखते हैं।
इन हैंडसेट को श्रेष्ठ कैमरा प्रदर्शन के साथ पेश किया गया है। जहां मी 3 में गैलेक्सी कोर सेंसर के साथ 8 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा लगा है वहीं मी 3एस सैमसंग सेंसर के साथ 13 एमपी रियर कैमरे और 8 एमपी फ्रंट कैमरे की पेशकश करता है। कैमरा अधिक क्लेरिटी देता है और शानदार सेल्फी और पिक्चर खींचने में सक्षम है। ये स्मार्टफोन नए ओएस – एंड्रोयड नौगट 7.0 पर चलते हैं। इन हैंडसेट को आकर्षक फीचर्स के साथ शटरप्रूफ डिवाइस बनाया जा सकता है और ये मिडनाइट ब्लैक, शेम्पेन गोल्ड और टील ब्लू रंगों में उपलब्ध हैं।
आईवूमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने इस लॉन्च पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘आईवूमी ने हमेशा से नवीनता पर जोर देकर श्रेष्ठ एवं महत्वपूर्ण उत्पाद मुहैया कराने की कोशिश की है और हम अपने प्रमुख उत्पादों के तौर पर मी 3 और मी 3एस को पेश कर बेहद उत्साहित हैं। ये नए उत्पाद पूरे देश में उपयोगकर्ताओं की जिंदगी को आसान एवं बेहतर बनाने में सक्षम होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रमुख रेंज की पेशकश ने ब्रांड को लक्ष्य हासिल करने के लिए एक नया मंच प्रदान किया है, क्योंकि यह पेशकश भारत में स्मार्टफोन के किफायती सेगमेंट में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स का दायरा व्यापक बनाने के हमारे लक्ष्य के पूरी तरह अनुरूप है।’
फ्लिपकार्ट में मोबाइल्स के वरिष्ठ निदेशक अयप्पन राजागोपाल ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट ऐसे बजट-अनुकूल 4जी युक्त स्मार्टफोन के व्यापक सलेक्शन से संपन्न है जो ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर और नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ आकर्षक पैकेज मुहैया कराते हैं। नए लॉन्च आईवूमी स्मार्टफोन मी 3 और मी 3एस इस विचार को मजबूत बनाएंगे और लागत-किफायती रेंज में सलेक्शन को और अधिक व्यापक बनाएंगे।’
आईवूमी अपने एक दशक से भी पुराने ओईएम और ओडीएम अनुभव के साथ स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर अनुभव मुहैया कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि ब्रांड ने अपनी स्थापना के बाद से ही भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने में सफलता हासिल की है। ब्रांड ने ‘मी’ सीरीज के अपने 6 मॉडलों की सफलता के साथ भारतीय बाजार में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है।
मी3 की विशेषताएं मी3 एस की विशेषताएं
5.2 इंच एचडी आईपीएस (रिजोल्यूषनः 1280 x 720 पिक्सल) 2.5डी कर्व ग्लास और 460 निट्स ब्राइटनेस के साथ 5.2 इंच एचडी आईपीएस (रिजोल्यूशनः 1280 x 720 पिक्सल) 2.5डी कर्व ग्लास और 460 निट्स ब्राइटनेस के साथ
फुल लेमिनेशन डिस्पले, नैरो बैजल्स, फीदर टच फील के साथ 16एम ट्रू कलर फुल लेमिनेशन डिस्पले, नैरो बैजल्स, फीदर टच फील के साथ 16एम ट्रू कलर
शटरप्रूफ डिस्प्ले शटरप्रूफ डिस्प्ले
4जी वोल्ट डुअल सिम 4जी वोल्ट डुअल सिम
16जीबी इंटरनल + माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी एक्सपेंडेबल 32जीबी इंटरनल + माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी एक्सपेंडेबल
टर्बो बैटरी पावर सेवर मोड के साथ 3000एमएएच बैटरी, मशीन लर्निंग और फास्ट चार्जिंग 2.0 टर्बो बैटरी पावर सेवर मोड के साथ 3000एमएएच बैटरी, मशीन लर्निंग और फास्ट चार्जिंग 2.0
गूगल सीटीएस सर्टिफाइड वर्सन के साथ लेटेस्ट एंड्रोयड 7.0 नौगट गूगल सीटीएस सर्टिफाइड वर्सन के साथ लेटेस्ट एंड्रोयड 7.0 नौगट
क्वेड कोर 64-बिट मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ 2जीबी डीडीआर3 रैम क्वेड कोर 64-बिट मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ 3जीबी डीडीआर3 रैम
गैलेक्सी कोर सेंसर के साथ 8एमपी रियर कैमरा। एचडीआर मोड, लो लाइट फोटोग्राफी, ब्यूटी मोड, पेनोरमा, फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ पेश किया गया है। 1.0यूएम सैमसंग सेंसर के साथ 12एमपी रियर कैमरा। एचडीआर मोड, लो लाइट फोटोग्राफी, ब्यूटी मोड, पेनोरमा, फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ पेश किया गया है। एलईड फ्लैश के साथ 8एमपी फ्रंट कैमरा। फ्रंट फ्लैश, ब्यूटी मोड, और 1.12यूएम सेंसर उपलब्ध
एलईड फ्लैष के साथ 8एमपी फ्रंट कैमरा। फ्रंट फ्लैश, ब्यूटी मोड, और 1.12यूएम सेंसर उपलब्ध अन्य फीचर्स (आईकन्स): ओटीजी सपोर्ट, तेज ध्वनि के लिए 1511 बॉक्स स्पीकर, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी सपोर्ट, लाइट सेंसर, जी-सेंसर, और प्राॅक्सीमिटी सेंसर
अन्य फीचर्स (आईकन्स): ओटीजी सपोर्ट, तेज ध्वनि के लिए 1511 बॉक्स स्पीकर, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी सपोर्ट, लाइट सेंसर, जी-सेंसर, और प्रॉक्सीमिटी सेंसर उपलब्ध रंगः मिडनाइट ब्लैक, शेम्पेन गोल्ड और टील ब्लू
कीमतः 5499 रुपये कीमतः 6499 रुपये
ये हैंडसेट विषेश रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। आप इन्हें यहां खरीद सकते हैं:
मी3 एस: http://bit.ly/iVooMi_Me3s
मी3 और मी 3एस पर मोबीक्विक द्वारा 200 रुपये का एक्स्ट्रा सुपरकैश
आईवूमी के बारे में:
आईवूमी हांगकांग स्थित सनटेक्स का ब्रांड है और इसकी स्थापना 2001 में हुई; इसकी उपस्थिति हांगकांग, चीन, थाईलैंड, फिलीपींस, इथियोपिया और मध्य पूर्व में है। इसके 5 उत्पाद श्रेणियों में 350 से अधिक एसकेयू हैं।
चीनी कंपनी को मोबाइल फोन उद्योग में 10 वर्ष से अधिक का अनुभव हासिल है और उसे अनुकूल कीमतों पर गुणवत्तायुक्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन के निर्माण के लिए जाना जाता है। कंपनी एक ऐसा बेहद आकर्शक प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म है जो वैश्विक प्रौद्योगिकी के मंच पर तेजी से उभरा है।