ओबीसी कोटे के श्रेणी विभाजन में किसानी पिछड़ा अड़ंगा ना लगाए- रामकिशन सैन 

Font Size
 
झज्जर- सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने गांव माछरोली में अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक न्याय मोर्चा अति पिछड़ा, अति दलित और पसमांदा मुस्लिम समाज को उनकी राजनैतिक हिस्सेदारी दिलाना चाहता है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ओबीसी कोटे का कर्पूरी ठाकुर फार्मूले के मुताबिक जो श्रेणी विभाजन की बात कही है, उसके लिए मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व उनकी सरकार का धन्यवाद किया। श्री सैन ने कहा कि आज तक मण्डल आयोग लागू होने के बाद जो भी ओबीसी कोटा मिला है, उसका 80 प्रतिशत हिस्सा किसानी बैकवर्ड ले गया। श्री सैन 5 नवम्बर को गोहाना में होने वाली अति पिछड़ा वर्ग जन अधिकार रैली के लिए निमंत्रण देने झज्जर पहुंचे थे उन्होने पूरे पिछड़े वर्ग चूल्हानोत न्योता दिया और कहा की एक दिन का सहयोग अति पिछड़ों की किस्मत बदल सकता है। गोहाना की रैली अति पिछड़ों की ऐतिहासिक रैली होगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर प्रजापति ने कहा कि अब अति पिछड़ा वर्ग एक जमात बन चुका है। मोर्चे का मिशन चलो गांव की ओर है। मोर्चा उस अन्तिम छोर के व्यक्ति को न्याय दिलाना चाहता है, जिसके साथ सदियों से अन्याय हुआ है। केवल कर्पूरी ठाकुर फार्मूला ही अति पिछड़ों को आगे बढ़ा सकता है। राष्ट्रीय सचिव मुकेश सोनी ने कहा कि 36 बिरादरी हमारी है, अब अति पिछड़ों की बारी है। इस सभा मंे मुख्यतः ताराचन्द मोछरोली, उमेश ठाकुर, सतीश रोहिल्ला, राजेन्द्र ठेकेदार जिलाध्यक्ष रेवाड़़ी, बाला काकरान जिलाध्यक्षा म0 झज्जर, संदीप प्रजापति युवा जिला प्रधान, किशन लाल धोबी, प्रवीन प्रजापति, प्रवीन जांगड़ा आदि सम्मिलित रहे। 

You cannot copy content of this page