दी हरियाणा चैस एसोसिएशन का प्रयास
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों को करेंगे तैयार
गुडगाँव : ५१ वीं हरियाणा राज्य स्कूली खेलों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडियों के लिए खेल विभाग द्वारा सेक्टर ४ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) गुडगाँव में कैंप शुरू कर दिया गया है | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के सहयोग से लगाए गए कैंप में रविवार को गुडगाँव के कोच श्री गोविन्द शर्मा ने शतरंज के गुर सिखाये | पूरा दिन गोविन्द शर्मा ने बच्चों के साथ बिताया और अपना अनुभव उनसे साँझा किया |
खेल की बारीकियों से अवगत कराया
सोमवार को भिवानी से शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी योगेश गौतम और दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर और कोच जितेंद्र चौधरी ने हरियाणा के इन खिलाडियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया | इस अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा तथा सहायक शिक्षा अधिकारी ( खेल) श्री चरण सिंह भी उपस्थित थे |
खिलाडियों ने इस कैंप को बहुत महत्वपूर्ण बताया | रोहतक की ख़ुशी और भावना ने बताया की इस तरह का कैंप उन्होंने पहली बार देखा है जिसके लिए सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने खेल विभाग और दी हरियाणा चैस एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया |
ये सभी खिलाडी तेलंगाना के रङ्गारेड्डी में ३ अक्टूबर से ७ अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे |