नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देशभर, हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों व जम्मू एवं कश्मीर में विशेष तौर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा आन्तरिक सुरक्षा की समीक्षा की।
हरियाणा में इस समय स्थिति नियन्त्रण में है। स्थिति पर सावधानी से निगरानी रखी जा रही है। हरियाणा के डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियन्त्रण में रखा जाएगा।
गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में पुलवामा में जारी एनकाउन्टर की समीक्षा भी की। उन्होने इस घटना में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कार्मिक और सीआरपीएफ के दो कार्मिकों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की। उन्होने इन बहादुर पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति हार्दिक दुःख व्यक्त किया है। आतंकवादी सरकारी मकानों में छिपे हुए है उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए अभियान जारी है। आतंकवादियों की संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही है। जम्मू-कश्मीर के दो विशेष पुलिस अधिकारी उस बिल्डिंग में फसे हुए है जहां आतंकवादी छिपे हुए है।
गृह मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि दोनो विशेष पुलिस अधिकारियों को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।