कांग्रेस पार्टी ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे के लिए मोदी सरकार पर हमला बोला

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे के मद्देनजर अब तक के सभी रेल हादसों के लिए मोदी सरकार पर हमला बोला है. पार्टी का आरोप है कि वर्तमान सरकार ने रेल हादसे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

शनिवार को कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता में आई भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं. इनमें अब तक 259 यात्रियों की मौत हुई है और 899 लोगों के घायल होने का रिकॉर्ड है. कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर   लिखा है कि उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति हार्दिक शोक-संवेदना. निर्दोषों की मौत, रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर बादल.

सुरजेवाला ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा  कि मुआवजे की रकम उन लोगों की जान नहीं लौटा सकती. उन्होंने सवाल पूछा कि हादसों को रोकने के लिए आप क्या कदम उठा रहे हैं ?

You cannot copy content of this page