पीएम मोदी ने दी मंत्रियों को सख्त चेतावनी : फाइव स्टार होटलों में रुकने की आदत से बाज आयें

Font Size

सरकारी कम्पनी से कोई तोहफा लेने पर भी लगाईं रोक 

नई दिल्ली: मिडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रियों द्वारा सरकारी पैसे से महंगे होटलों में टहरने की आदत से सख्त नाराज हैं. खबर है कि लाल बत्ती हटवा कर वीआईपी कल्चर को समाप्त करने की पहल के बाद  प्रधानमंत्री ने अब अपने मंत्रियों को सरकारी पसिसे की फिजूल खर्ची नहीं करने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने मंत्रियों को चेतावनी दी है कि वे फाइव स्टार होटलों में रुकने की आदत से बाज आयें. यह भी कहा है कि किसी भी पब्लिक सेक्टर कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं और अन्य ऑफर्स का लाभ भी नहीं उठाएं.

मिडिया की खबर  के अनुसार प्रधानमंत्री ने ये बातें 16 अगस्त यानि बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग के बाद मंत्रियों को रोक कर विशेष तौर पर कही . संकेत है कि पीएम कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के फाइव स्टार होटलों में ठहरने की आदत से काफी नाराज हैं. उन्हें इसकी सूचना मिली है कि कई मंत्री विभिन्न राज्यों या शहरों के दौरे पर सरकारी आवास की बजाय 5 स्टार होटलों में ठहरते रहे हैं. इसे पीएम ने सरकारी पैसे की फिजूल खर्ची मन है. उन्होंने कहा है कि मंत्री अपनी अधिकारिक यात्राओं के दौरान उक्त शेरोन में बने सरकारी आवासों में ही ठहरें.

खबर में यह भी कहा गया है कि पीएम ने मंत्रियों से कहा कि मैं इस बात से भी बहुत आहत हूं कि कुछ मंत्री अपने मंत्रालय के अंदर आने वाले पीएसयू की गाड़ियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं साफ कर दूं कि मंत्री हों या उनके परिवार वाले, इस तरह का कोई दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीएम ने निर्देश दिया कि सभी मंत्री अपने स्टाफ से भी कहें कि वे पीएसयू से किसी तरह का तोहफा भी स्वीकार नहीं करें .

You cannot copy content of this page