गुरुग्राम : आर्य समाज मॉडल टाउन गुरुग्राम द्वारा आयोजित सवतंत्रा दिवस के अवसर परधर्मवीर डागर डायरेक्टर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक तथा समाज सेवी राजेश दुआ ने धवजा रोहन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. धर्मवीर डागर ने अपने सम्बोधन में कहा शिक्षा व्यक्ति को जागरूक बनाती है और जागरूकता तरक्की की सीडी है, इसलिए युवा पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार देकर ही देश की आज़ादी को बरक़रार रखा जा सकता है इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष कन्हैया लाल ने विद्यार्थिओं को देश भक्ति की प्रेरणा दी | शिवजी नगर वासी राजेश दुआ ने कविता के माध्यम से नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया | डॉ अशोक शर्मा अक्स को ग्रेट नेशनलिस्ट अवार्ड मिलने पर शिक्षिकाओं तथा सभी गणमान्य लोगों द्वारा सम्मान पत्र देकर समान्नित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सतपाल मोहन, के डी नारंग, राम लाल मदान, विशन दास चुटानी, रवि मेहता , रामबीर शास्त्री ,योगाचार्य जयदेव ,सुजाता आहूजा तथा प्रेम सागर मेहता ने शिरकत की l
आर्य समाज मॉडल टाउन में सवतंत्रा दिवस समारोह का आयोजन
Font Size