Font Size
गुरुग्राम, 8 अगस्त। लोगों में खुले मे शौच के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ‘खुले में शौच से आजादी’ विषय पर स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत की जा रही है। स्वच्छता सप्ताह 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।
आज गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने स्वच्छता सप्ताह के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सप्ताह के दौरान गुरुग्राम के विभिन्न ब्लॉकों में करवाई जाने वाली गतिविधियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को खुले में शौच के दुष्प्रभावों के बारे में बताएंगे और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। इस स्वच्छता सप्ताह का उद्द्ेश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम गुरुग्राम जिला के चारों ब्लॉकों मे करवाए जाएंगे जिसके लिए सभी अधिकारियों की भागीदारी आवश्यक है। इस दौरान ग्रामीणो को बताया जाएगा कि वे खुले में शौच ना करे तथा अपने घर व आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस जागरूकता सप्ताह के दौरान स्वच्छता रैली, दौड़, कैंडल मार्च, पंचायत सम्मेलन, चित्रकला, सेमिनार, गोष्ठी, ग्राम सभा, स्वच्छता पर आधारित फिल्म दिखाना, हैंडवाशिंग एक्टिविटी, स्लोगन लेखन, भाषण प्रतियोगिता, स्वच्छता पर आधारित पैम्फलेट व बुकलेट बांटना संबंधी अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सप्ताह के दौरान संबंधित उप-मंडल के एसडीएम, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ गांव में जाकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि गुरुग्राम को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें। इस मामले में कोताही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी और यदि इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से ना केवल प्रदूषण फैलता है बल्कि कई जानलेवा बीमारियां भी फैलती है जिनसे बचाव के लिए आवश्यक है कि खुले में शौच की आदत को सुधारा जाए।
आज आयोजित बैठक में जिला परिषद् के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि दांगी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।