न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में दुनिया के सामने पाकिस्तान की करतूतों को उजागर करने के किये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं. यह स्वाभाविक है कि देश ही दुनिया की कातर नजरें महासभा में कल होने वाले दमदार संबोधन पर टिकी हुई हैं। भारत के लोगों को उम्मीद है कि अपने संबोधन में सुषमा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर पर बोले गए सफेद झूठ की पोल खोलेंगी. उनका संबोधन २६ सितंबर को होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयार्क पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि शरीफ ने महासभा में अपने संबोधन का केंद्र कश्मीर ही बनाया था। ऐसे देश और दयनीय भर में रह रहे भारतीयों को सुषमा से उम्मीद है कि वे हकीकत को सामने रख कर शरीफ की और से खड़ी की गयी झूठ की दीवार को ढहा देंगी. हालाँकि शरीफ के भाषण पर भारत ने जवाब के अधिकार का तभी इस्तेमाल किया था और पाकिस्तान को आतंकवाद की शरणस्थली बता कर उसे आतंकी देश करार दिया, जो आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर अपनाये हुए है. भारत की और उसे युद्ध अपराधी भी बताया गया है।
पाकिस्तान की करतूतों को उजागर करने सुषमा न्यूयॉर्क पहुंची
Font Size