अमेरिका में तीन महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति

Font Size

नई दिल्ली : मिडिया की खबरों के अनुसार अमेरिकी सीनेट ने तीन महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनमें ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर विशेष अधिकारी की नियुक्ति भी शामिल है. भारत के लिहाज से यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण  मानी जा रही है . उल्लेखनीय है कि दोनों देशों में इस मुद्दे को लेकर मतभेद रहे हैं.

खबर है कि सीनेट ने फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य के रूप में नील चटर्जी और ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एन्फोर्समेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में विशाल अमीन की नियुक्ति को मंजूरी दी है. दूसरी तरफ भारतीय मूल के ही कृष्ण उर्स को पेरू में राजदूत नियुक्त किया गया है.

निक्की हेली के बाद उर्स राजदूत के रूप में नियुक्ति पाने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं. नए आईपी जार के रूप में अमीन की जिम्मेदारी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के मामलों का संयोजन करने की होगी.  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार को लेकर भारत और अमेरिका के बीच मतभेद उभरते रहे है इस लिहाज से यह नियुक्ति अहम् है. 

You cannot copy content of this page