Font Size
दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंताओं की तीन अगस्त को फरीदाबाद में होगी बैठक
यूनुस अलवी
मेवात: शिव सिहं रावत अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने बताया कि आगरा नहर से फरीदाबाद एवं पलवल जिलों में बारिश के मौसम में ज्यादा पानी लाने के लिए गठित कमेटी के प्रयासों से यूपी के सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आगरा के साथ 3 अगस्त को फरीदाबाद में मीटिंग होनी निश्चित हुई है।
श्री शिवसिहं रावत एस ई ने आगे बताया कि इस मीटिंग में इलाके में पानी की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्याओं से यूपी के अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। तथा प्रयत्न किया जाएगा कि फरीदाबाद एवं पलवल की नहरों को निश्चित मात्रा में पानी एक निश्चित समय के बाद अवश्य मिले।
यहाँ ये बताना जरूरी है कि हरियाणा सिंचाई विभाग ने आगरा नहर से पलवल एवं फरीदाबाद जिलों के लिए बारिश के मौसम में ज्यादा पानी लाने के लिए उच्च अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी में श्री राजीव बत्रा, अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद,
श्री शिवसिहं रावत, अधीक्षण अभियंता गुरूग्राम एवं पलवल के एक्शन श्री आर के बोडवाल शामिल हैं। यह कमेटी यूपी सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करके आगरा नहर से पलवल एवं फरीदाबाद जिले की नहरों में अधिक पानी छुडवाने का प्रयत्न करेगी।
इसी सिलसिले में 16 जुलाई रविवार को नहर विभाग के श्री राजीव बत्रा, अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद, श्री शिवसिहं रावत, अधीक्षण अभियंता गुरूग्राम एवं पलवल के एक्शन श्री आर के बोडवाल गुडगाँव एवं अन्य अधिकारियों ने मिंडकोला, हथीन, धीरंकी, लडमाकी एवं बहीन गाँव का दौरा किया था तथा किसानों की समस्याओं को सुना तथा ऊन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।