Font Size
: सहगल फाउंडेशन, डीसी मेवात और हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद हबीब का छात्राओं ने किया धन्यवाद
यूनुस अलवी
पुन्हाना : राजकीय कन्या स्कूल नगीना में नोटकी, घाघस, कंसाली, मुलथान, उलेटा, जेताका व करहेडा सहित सात गावों की पढने वाली करीब 100 लडकियों स्कूल तक लाने और ले जाने के लिऐ सहगल फांउडेशन की ओर से बस मुहईया कराई गई हैं। जिसकी वजह से इन गावों के अभिभावकों और स्कूल में पढने वाली छात्राओं ने सहगल फाउंडेशन, डीसी मनीराम शर्मा हरियाणा हज कमेठी के सदस्य मोहम्मद हबीब धन्यवाद किया है।
मुबारिक नोटकी, सलामुदीन ऐडवोकेट कहना है कि वे अपनी बेटियों को पढाना चहाते हैं लेकिन गांवों से बसों का इंतजाम ना होने की वजह से 95 फीसदी लडकिया पांचवी के बाद पढाई छोड देती हैं। अब डीसी और हबीब साहब के प्रयासों से उनको बस उपलब्ध कराने से काफी फायदा होगा।
उन्होने बताया कि स्कूल आने जाने के लिए कोई साधन नही है फिर भी कुछ लडकिया जैसे तैसे करके स्कूल पढने आ रही थी कुछ बच्चियो को साधन ना होने की वजह से माता पिता ने घर बैठा लिया मुख्य अध्यापिका साजिया के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती थी उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए सहगल फाउंडेशन के कार्यकर्ता आरिफ मुलथान की मदद ली ओर आज लगभग दो महीने के प्रयास के बाद आज बच्चियो के लिए बस की सुविधा मिल गई है जिससे बच्चियां बेहद खुश है।