ख़ास खबर  : मेवात में महिलाओं की चोटियां काटने की बढती घटनाओं से महिलाएं दहशत में

Font Size

कोई कहता है अंधविश्वास तो कोई बताता है इसे जिन्न का खेल 

अब तक करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं के सिर के बालों की चोटियां कट चुकी

12 साल की नाबालिग से 65 तक की बुजुर्ग महिला शामिल

पुलिस, प्रशासन, उलेमा, चौधरी, सरपंच और धार्मिक लोग सकते में 

99 फीसदी औरते बेहोश हो जाती हैं 

डी सी ने गांवों में टीकरी पहरा देने के आदेश दिए 

 

यूनुस अलवी

ख़ास खबर  : मेवात में महिलाओं की चोटियां काटने की बढती घटनाओं से महिलाएं दहशत में 2मेवात:   रहस्मय ढंग से मेवात में महिलाओं के बालों की कट रही चोटियों को कोई अंधविश्वास, जादू टोना कह रहा है तो कोई जिन्नात का खेल बता रहा है। आखिरकार कुछ भी अब तक मेवात में करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं के सिर के बालों की चोटियां कट चुकी है। दो दिन में ही करीब दर्जन अलग-अगल गावों में मामले सामने आ चुके हैं। चुटिया कटने से 12 साल की नाबालिग से 65 तक बुजुर्ग महिला   शामिल हैं। आऐ दिन मेवात में बालों की चुटियाऐ कटने से खासतौर से महिलाओं में दहशत का माहौल है। महिलाओं को डर सता रहा है कहीं अगला उनका नंबर ना आ जाऐ इसलिऐ औरतें डर की वजह से उमस भरी गर्मी के मौसम में घरों के अंदर सोने का मजबूर हैं।
 
आये दिन हो रही घटनाओं से पुलिस, प्रशासन, उलेमा, चौधरी, सरपंच और धार्मिक लोग सक्ते में हैं। किसी को भी कोई बचाव का उपाए नजर नहीं आ रहा है। मेवात में औरतें अब समूहों में सोती है तो कुछ जागती है। यहां तक की जंगल में पश्ुाओं को चारा काटने जाने वाली महिलाओं के साथ उनके साथ मर्द लाठी डंडे लेकर जाते हैं। ऐसा नहीं हैं कि ये घटनाऐं रात के समय ही हो रही हैं बल्कि दिन के समय भी हो रही हैं। जिन महिलाओं के साथ ये घटना घट रही हैं उनमें 99 फीसदी औरते बेहोश हो रही हैं। ऐसा भी नहीं हैं इसमें दोना समाज की औरतों की चुटियां कट रही हैं।
 
 बृहस्पतिवार की रात्री और शुक्रवार को 6 बजे तक मेवात जिला में पुन्हाना खंड के गांव साकरस में दो, बीसरू, नसीरपुरी, बिछौर, नूंह कस्बा में दो, उजीना में एक, नगीना के भादस में एक, साकरस मे एक, फिरोजपुर झिरका के कोलगांव, दोहा, भडंगाका, नई, अंधरोला सहित एक दर्जन गांवो में आज महिलओ की चुटिया कट चुकी हैं। इससे पहले साकरस, आमका, झारपुरी, मलहाका, दल्लाबास, टूंडलका, पढेनी, शिकारपुर, सहित दो दर्जन से अधिक गावो की महिलाओं की चुटिया कट चुकी हैं। आखिर इन चुटियों को कोई काट रहा है इसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

 

क्या कहते हैं डीसी मेवात ? 

 
 मेवात के डीसी मणिराम शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से औरतों की चुटिया कटने की घटना सामने आ रही है इसे कोरा अंधविश्वास भी नहीं का जा सकता इसलिए जिला प्रशासन इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है। उन्होने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार और डाक्टर की अगुवाई में टीम गठित कर पीडित महिलाओं से बात कर एक रिपोर्ट तैयारी की जाऐगी उसके बाद ही सहीं नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। उनहोने कहा कि पंचायतों में रात के समय टीकरी पेहरा देने के सरपंचो को आदेश कर दिऐ गये हैं।
 

क्या कहते हैं सीएमओ ? 

 
मेवात के सिविल सर्जन एसके सिवाच का कहना है कि ये कोई कोरी अफवाह भी नहीं हो सकती। अगर किसी बिमार औरत के बाल कटें तो इसे बिमारी से जोडा जा सकता है। उन्होने बताया कि हो सकता है कोई ऐसा कीडा हो जिसकी वजह से ये हादसे हो रहे हैं लेकिन जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी।
 

क्या कहते हैं धार्मिक उलमा ?

 
 जमियत उलमा हिंद के नोर्थ जोन के सदर मोलाना याहया करीमी का कहना है कि ये घटना अजीब है। ऐसी घटना को कोई जिंद अंजाम नहीं दे सकता। उन्होने कहा कि औरतों को अपने बालों को बांधकर रखना चाहिऐ।
 

क्या कहती है मेवात की एसपी ? 

 
   मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का कहना है कि मेवात में महिलाओं की चुटिया कटने की घटनाओं को देखते हुऐ रात के समय गस्त बढा दिया गया है। उनहोने लोगों से आहवान किया कि अगर किसी भी आदमी को कोई संदिग्ध नजर आऐ तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।

 

क्या कहते हैं पीडित परिवार ? 

 
नूंह निवासी कय्यूम ने बताया कि उसकी 12 साल की बेटी दिन में घर में ही बने बाधरूम में नहाने गई और नहाने के बाद उसको एक झटका सा लगा और उसके करीब एक फीट के बाल कट गए।
 
   साकरस निवासी अरशद ने बताया कि उसकी पत्नि सकूनत को किसी औरत ने बड़े-बड़े दांत दिखाऐ वह बेहोश हो गई और उसके बाल कट गऐ और वह रहस्मय औरत गायब हो गई।
 

चुटिया कटने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिऐ पूर्व मंत्री डीसी से मिले ? 

 
 पूर्व परिवह मंत्री आफताब अहमद गांव साकरस और आमका गांव के पीडित लोगों को साथ लेकर मेवात के डीसी मणि राम शर्मा से मिले और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिऐ तुरंत कदम उठाने की मांग की। आफताब अहमद का कहना है कि ऐसी घटनाओं से मेवात में दहशत का माहौल बढ रहा है। लोग रात के समय सो भी नहीं पा रहे हैं।

You cannot copy content of this page